DDT News
जालोर

विधिक सेवा के सचिव ने जालोर संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, बच्चे बोले – रोटियां कच्ची मिलती है…,

जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने गुरुवार को राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधि से संघर्षरत बालकों से वार्तालाप कर गृह में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान एक दो बालकों ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोटियां कच्ची देते है, जिस पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता बनाए रखे एवं रोटियां अच्छी तरह सेककर दिलवाने का कहा। उपस्थित अधिकारी पुष्पेंद्रसिंह को शिशुगृह, सम्प्रेषण एवं सुरक्षित गृह में रहने वाले बालकों को नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव ने बालकों ने अन्य मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सचिव ने विधि से संघर्षरत बालकों के प्रकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उनकी जमानत, अपील आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जिनकी अपील या जमानत नहीं की गई है उनकी जमानत व अपील करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए शिशु की समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाई जावें। उन्होंने बालकों की समय समय पर काउंसलिंग करवाने के भी निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने बालकों के लिए पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट के लिए विभाग को लिखने के निर्देश दिए। जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि बालकों के पीने के लिए बाहर से कैंपर की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान सचिव ने बालकों को कहा कि यदि किसी बालक की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं हो तो तुरंत ही अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करें।

Advertisement

Related posts

चुनाव आयोग के छह एप मतदाता के लिए बने मददगार

ddtnews

राहुल गांधी का बचाव करने प्रेसवार्ता करने पहुंचे जालोर प्रभारी सीरवी, पत्रकारों ने सवालों की बौछार की तो घबराकर बोले-प्रेसनोट जारी कर दूंगा

ddtnews

जालोर : पार्षद ने सफाईकर्मियों के साथ मनाया दीपोत्सव

ddtnews

मोयला समाज का प्रतिभा सम्मान व स्नेहमिलन 18 को वतन रिसोर्ट में

ddtnews

छोटी सिंधलावटी की बैठक में नशा पत्ता बंद करने पर हुई चर्चा

ddtnews

Leave a Comment