DDT News
अपराधजालोर

मांडोली गांव से आधा किलोमीटर दूर मिली बॉडी, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

  • रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव का मामला

जालोर. जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव से आधा किलोमीटर दूर एक युवक की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई।इधर सूचना पर एसपी ज्ञानचंद यादव, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल अन्नराज पुरोहित, रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मांडोली निवासी गणपतसिंह पुत्र रणसिंह राजपूत की बॉडी मांडोली से सिकवाड़ा जाने मार्ग पर मिली है। प्रथन दृष्टया हत्या का संदेह मानकर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हालांकि पुलिस मामले की तह तक पहुँच चुकी है जल्दी ही खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक गणपतसिंह परिवार के पालन पोषण के लिए किराने की दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार गणपत सिंह अपनी दुकान से कहीं आसपास जाने का कहकर निकले थे और जब रात को घर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

रास्ते पर बारिश का पानी भरा था बाइक के पास मिली बॉडी

मृतक गणपत सिंह अपनी बाइक लेकर जिस रास्ते से जा रहा था वह कच्चा रास्ता है और उस रास्ते पर पानी भी भरा हुआ है जहा बाइक पड़ी है। पास में गणपतसिंह की बॉडी भी पड़ी मिली। वहीं सिर पूरी तरह से कुचला हुआ लग रहा है जैसे किसी ने चोट मारी हो ऐसा प्रतीत हो रहा है ऐसे में पुलिस भी इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है।

Advertisement
इनका कहना है…

हमें इस मामले में महत्वपूर्ण कारण की जानकारी मिली है संदिग्ध जो भी है उन पर नजर है। अभी किसी को दस्तयाब नहीं किया है, लेकिन जल्द खुलासा कर देंगे।

– ज्ञानचंद यादव, एसपी जालोर

Advertisement

Related posts

भागवत भगवान कृष्ण का वांगग्मय स्वरूप है, शब्द विग्रह है – संतोष सागर

ddtnews

हर व्यक्ति लें विकसित भारत का संकल्प, जरूरतमंदों तक पहुंचे लाभ : जालोर विधायक

ddtnews

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने सुराणा ग्राम पहुंचकर बालक इन्द्र कुमार के परिजनों को सांत्वना दी

ddtnews

सुंधा पर्वत पर भारी बारिश, पानी के तेज बहाव में पांच लोग बहे, एक महिला की मौत

ddtnews

उजास के अर्थ काव्यकृति पर तिलोड़ा के दशरथ सोलंकी को मिलेगा दाधीच सम्मान

ddtnews

सांचौर : दस हजार जमा कर पंजाब के फोटोग्राफर्स को बुलाया और रात को चुरा लिए बीस लाख के 13 कैमरे, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

Leave a Comment