दिलीप डूडी, जालोर. कमजोर तबके की बेटियों को उचित वातावरण में शिक्षा उलपब्ध करवाने की मंशा से संचालित जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय भैसवाड़ा में इन दिनों माहौल कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है। यहां अध्ययनरत बालिकाओं को कई प्रकार की दिक्कतें हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे ही आरोप लगाते हुए एक अभिभावक ने हाल ही में अपनी बेटी की टीसी आवासीय विद्यालय से कटवा ली है। साथ ही इसकी शिकायत आहोर उपखंड अधिकारी, जालोर जिला कलेक्टर व निदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को भेजी है। जिसमें आवासीय विद्यालय में माहौल व व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। जो बेहद चिंताजनक है।
कानिवाड़ा निवासी सीमा पत्नी अशोक गर्ग ने जिला कलेक्टर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी परिणीती गर्ग पुत्री अशोक गर्ग निवासी कानीवाडा जालोर का मेरिट स्तर से चयन राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय भैसवाड़ा में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 में हुआ।
आवासीय विद्यालय में छात्राओं को सुविधाएँ यथा शौचालय में गंदगी, स्नानाघर में स्नान हेतु सुविधा नहीं है। पानी की निकासी नहीं रहने से दूषित वातावरण बना हुआ है। भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है। छात्राएं गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने की आशंका को देखते हुए अभिभावक के नाते में बच्ची को हताश होकर अन्य विद्यालय में प्रवेश दिलवा रही हूं। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि बच्चों के प्रति अव्यवहार, निरन्तर देखभाल में कमी महिला अभिभावक को आवासीय केम्प में प्रवेश निषेध वार्डन/अध्यक्ष की हठधर्मिता के कारण अभिभावक परेशान है।
बीमार हुई बच्ची तो टीसी कटवाई
सीमा ने बताया कि विद्यालय में माहौल ठीक नहीं है। उनकी बच्ची कुछ ही दिनों में बीमार हो गई। उनकी बेटी ने तो उन्हें वास्तविकता बता दी, जिस लेकिन कई बेटियां अपने अभिभावकों को बता नहीं पाती, वे अंदर ही अंदर परेशानी झेल रही है। उनकी बेटी कई दिन बीमार रही। जिस कारण उन्होंने टीसी कटवा ली है। सीमा ने छात्राओं के भविष्य, अच्छी गुणवता युक्त शिक्षा, रहन सहन, जीवन शैली के मापदंडों का ख्याल रखना आवश्यक है, अन्यथा छात्राएं गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो सकती है। इधर, डीडीटी न्यूज ने जब आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल लीला चौहान को दूरभाष पर इस प्रकार के आरोपों की शिकायत के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि अभी विभागीय अधिकारियों की मीटिंग में हूँ, बाद में बता पाऊंगी।