जालोर. राष्ट्रीय अरबन को-ऑपरेटिव बैकों के 23 अगस्त शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष को बेस्ट चेयरमैन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन मुम्बई के सहारा स्टार होटल में अरबन बैंकों की राष्ट्रीय संस्था नेशनल फैडरेशन ऑफ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स एण्ड क्रेडिट सोसायटीज लि., के सौजन्य में आयोजित की गई। मोहन पाराशर को उनके द्वारा जालोर नागरिक सहकारी बैंक में उनके कार्यकाल में बैंक की जमाओं, ऋणों एवं प्रत्येक क्षेत्र में विकास वृद्धि एवं नवाचारों के लिए प्रदान किया गया हैं।
ज्ञात रहे कि मोहन पाराशर वर्तमान में राजस्थान अरबन बैंक्स फैडरेशन के भी अध्यक्ष हैं। मोहन पाराशर को उनके इस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर मोहन पाराशर इस क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने बताया कि यह पुरस्कार नेशनल फैडरेशन के अध्यक्ष लक्ष्मीदास द्वारा प्रदान किया गया। सम्मेलन में देश भर से आए सहकारी अरबन बैंकों के अध्यक्षों, संचालकों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान में बैंकों में नवीनतम तकनिकी के समावेश की चुनौतियां एवं सुविधाओं का विस्तार से चर्चा हुई। एक्में इन्फोमीडिया के मुख्य आयोजक के नेतृत्व में देश भर की तकनिकी कम्पनियों ने इसमें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दी एवं विस्तार से तकनिकी उपयोग का विवरण दिया। सम्मेलन में जालोर बैंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किये।