- सुबह से ही तेज बारिश होने से वेग से आया पानी
- पुलिस, प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से चार को बचाया
जालोर. जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई। तेज बारिश और सुंधा पहाड़ी झरनों के उफान से 5 श्रद्धालु पर्यटक बह गए, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।
सुंधा माता में हुई मूसलाधार लोगों के लिए आफत बनी हुई है। पहाड़ी क्षेत्र से तेज पानी का बहाव जारी है और झरने उफान पर चल रहे हैं। यहां पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गई है। एक व्यक्ति के बहने की सूचना के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलत राम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित व जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रतापसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी प्रेमचंद की बॉडी मंदिर परिसर में एक पाइप में फंसी मिली। उसे पुल से निकालने के बाद शव को सीएचसी जसवंतपुरा की मॉर्च्युरी में रखा गया। अन्य तीन श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता एक व्यक्ति की खोजबीन अभी जारी है।
जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के पास स्थित रोप-वे को बंद कर दिया गया है।
बारिश के मौसम में सुंधा माता मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आए हुए हैं। प्रशासन ने सभी को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं और सतर्कता बरतने की अपील की है। जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर ट्रस्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमने सुबह से ही बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं को नीचे नहीं जाने एवं सतर्क रहने के लिए बार बार अनाउंसमेंट किया।