DDT News
जालोरदुर्घटना

सांकरणा पुलिया से जवाई नदी में गिरी मिनी बस, 4 घायल, कई हुए चोटिल

  • जालोर से तखतगढ़ जा रही थी मिनी बस

जालोर. जालोर से तखतगढ़ जा रही सवारियों से भरी एक मिनी बस शुक्रवार सुबह सांकरणा पुलिया पर असंतुलित होकर जवाई नदी में गिर गई। इस हादसे में बस सवार चार लोग घायल हो गए, वहीं कइयों को सामान्य चोटें भी आई है। जालोर से जोधपुर का यह मुख्य रास्ता होने कारण घटना होते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बचाने का काम शुरू कर दिया, बाद में एम्बुलेंस व पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना की जानकारी मिलते ही सहयोग में जुटा हर हाथ

दसअसल, सांकरणा पुलिया पर हल्के गड्ढे है, और सुरक्षा रेलिंग भी टूटी हुई है। हालांकि नदी में पानी का बहाव नहीं है। नदी की गहराई भी ज्यादा नहीं है, लेकिन गड्ढे होने के कारण अक्सर ध्यान से निकलना पड़ता है। इसी नदी में नेशनल हाइवे से जुड़ा एक ओवरब्रिज बन रहा है, लेकिन लंबे समय से अभी तक उसका कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण वाहनों को इस पुराने छोटे पुलिया से ही गुजरना पड़ रहा है। यहां बारिश के कारण गड्ढे हो गए, लेकिन ठीक नहीं करवाये गए हैं। इन्हीं गड्ढों के कारण जालोर से तखतगढ़ जा रही मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में जालोर निवासी नर्सिंग कर्मी प्रियंका खत्री, सरवड़ी निवासी गीगाराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल, कस्तूरबा कॉलोनी जालोर निवासी डायाराम पुत्र चुन्नीलाल घांसी व बावड़ी निवासी तेजाराम पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत घायल हो गए। इनके अलावा मानपुरा कॉलोनी जालोर आशा लोहार, भावना लोहार, पादरली निवासी सिद्धि रत्न, नजीर मुसलमान, नरेश लोहार समेत कइयों को चोटें आई है। नदी में बस पलटी देख यहां से गुजरे रहे जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार ने भी अपनी गाड़ी रोककर घायलों को बचाने में जुट गए। एक व्यक्ति का बस के नीचे हाथ फंस गया था, उसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

Advertisement
मदद करने पहुंचे वकील ने पिता को घायल देखा तो घबरा गए

घटना की जानकारी मिलते ही सहयोग की भावना से घायलों को बचाने के लिए जालोर के वकील संजय बोराणा भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने स्वयं के पिता को ही घायल अवस्था में देखा तो एकबारगी घबरा गए, लेकिन बाद में खुद को संभालते हुए उन्होंने न केवल पिता बल्कि अन्य घायलों को भी अस्पताल में पहुंचाने में मदद की। इस हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नगराध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी, दिनेश बारोठ समेत समाजबंधु सहयोग के लिए अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार करवाने में मदद की।

Advertisement

Related posts

भीनमाल में खुलकर हो रहा अवैध बजरी खनन, डीएसटी टीम ने जाकर पकड़े दो डंपर, दो जनों को किया गिरफ्तार

ddtnews

कुरीतियां मिटाने और सामाजिक एकता बनाने पर दिया जोर

ddtnews

जो सात साल 2 हजार का अपना नोट नहीं चला पाए, वो देश क्या चलाएंगे, देख लो मणिपुर के हालात – यादव

ddtnews

सिन्धल राजपूत समाज की बैठक में समाज सुधार का प्रस्ताव पारित 

ddtnews

बड़े-बड़े गांवों की स्कूलों में विज्ञान विषय नहीं, बेटियों के लिए सफर करना मुश्किल

ddtnews

दुर्घटना में घायल नारायणराम की मदद को आगे आई शिवसेना, पीएम आवास में मकान की मांग की

ddtnews

Leave a Comment