DDT News
जालोरराजनीतिहेल्थ

सांसद चौधरी ने चिकित्सकों की लगाई अनुपस्थिति, केशवना पीएचसी का किया औचक निरीक्षण तो खुली पोल

  • सांसद चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवना का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

जालोर. जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को जालोर दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवना (जालोर) का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां मिली। सांसद ने इस सम्बंध में सीएमएचओ को फोन पर व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक सांसद लुम्बाराम चौधरी गुरुवार को आलासन में समारोह में भाग लेने गए थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने केशवना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली, जिसे दूर करने के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर सहित हॉस्पिटल के विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि पीएचसी में उपस्थिति रजिस्टर एवं विधि व्यवस्था की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दवा स्टॉक पंजीयन प्राप्त नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए जाने पर रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाई गई। चौधरी ने अस्पताल में प्रयोगशाला जनरल वार्ड व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

सांसद चौधरी ने प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया और ओपीडी एवं दवा वितरण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम वासियों से भी बात कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

सांसद के साथ जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी ने सीएमएचओ रमाशंकर भारती से फोन पर बात कर पीएचसी पर आ रही कमियों को लेकर चर्चा की एवं जल्द से जल्द उन कमियों को पूरा करने की हिदायत दी। एमपी चौधरी ने डीडीटी से बातचीत में बताया कि इस सम्बंध में खामियां सुधारने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सिरोही उप प्रधान नारायण सिंह देलदर साथ थे।

Advertisement

Related posts

हमारी भाषा में इस दबाव को बिकना कहते हैं- बसपा महासचिव गौड़, कांग्रेस ने मेरी बातें मान ली है, अब पार्टी को जिताउंगा- लालसिंह

ddtnews

उद्यमियों की समस्या के समाधान व नये उद्योगों की स्थापना के संबंध में दिया गया मार्गदर्शन

ddtnews

राजस्थान मिशन-2030 के तहत पेयजल व जल संसाधन से संबंधित हितधारकों ने दिए सुझाव

ddtnews

ओलंपिक खेलों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर- पुखराज पाराशर

ddtnews

प्रवीण चौहान अभिभाषक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

ddtnews

नागालैंड से पिस्तौल का लाइसेंस लेकर सोशल मीडिया पर दिखाई होशियारगिरी, पुलिस ने लाइसेंस किया निरस्त

ddtnews

Leave a Comment