DDT News
जालोर

भारत बंद: जिला कलक्टर व एसपी ने विभिन्न संगठनों से शांति बनाये रखने की अपील की

जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर जिले में विभिन्न स्थानों पर बंद के आयोजकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिये जाने की सूचना दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा 21 अगस्त को राजस्थान बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं यथा-पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, पेट्रोल पम्प, विद्युत, गैस, बैंक आदि को बंद से मुक्त रखा गया है। जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न संगठनों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि 21 अगस्त को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं एवं पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई हैं। उन्होंने बंद आयोजकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिये जाने के रूट चार्ट, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी।

21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं ।

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सभा स्थल सोनगरा बालोद्यान से कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर तथा उपखंड क्षेत्र जालोर में कानून व्यवस्था के लिए रूट प्रभारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वही उपखंड मजिस्ट्रेट जालोर को उपखंड क्षेत्र जालोर के स्थान पर उपखंड क्षेत्र आहोर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार आहोर को इनके सहयोगार्थ सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार जिला रोजगार अधिकारी को सभा स्थल सोनगरा बालोद्यान के लिए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा जिला परिवहन अधिकारी जालोर को मलकेश्वर मठ पर पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रभारी एवं विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Related posts

सिलासन में सब स्टेशन के लिए कार्यादेश जारी, 1 करोड़ 36 लाख का होगा कार्य

ddtnews

नर्सें पूरी दुनिया में मानव जीवन को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देती है – सीएमएचओ भारती

ddtnews

जालोर के कई थानाधिकारी बदले, सरोज बैरवा को जसवंतपुरा थाने की दी जिम्मेदारी

ddtnews

गमेती गैंग का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भारमाराम गिरोह के साथ व माल खरीदार हितेष सोनी के साथ गिरफ्तार, छह चोरियों का खुलासा

ddtnews

वाण में श्री सतीमाता की पुण्य तिथि पर पांच दिवसीय शत् चण्डी महायज्ञ महोत्सव आयोजित

ddtnews

जालोर में मारुति का 14-15 अप्रेल को एक्सचेंज मेला, पुरानी कार लाओ, नई ले जाओ

ddtnews

Leave a Comment