DDT News
अपराधजालोर

दूधवा में युवक की हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालोर. सायला पुलिस ने पिछले दिनों दुधवा में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि घटना का प्रकरण दर्ज होने के बाद सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सरहद दूदवा में फतेहसिंह उर्फ प्रतापसिंह (28) पुत्र नाथूसिंह राजपूत के साथ गंभीर मारपीट कर उसकी हत्या करने के आरोपी दुधवा निवासी जगाराम पुत्र विरमाराम मेगवाल व फोजाराम पुत्र विरमाराम मेगवाल को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल 16 अगस्त 2024 को नाथुसिंह पुत्र मंगलसिह राजपुत निवासी दुदवा पुलिस थाना सायला ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 16 अगस्त 2024 को वक्त दोपहर 2.30 बजे के लगभग उनका बेटा फतेहसिंह केबिन पर बैठा था, तभी जगाराम, फौजाराम पुत्र विरमाराम, लीलुदेवी पत्नि विरमाराम, देवाराम पुत्र जगाराम, गंगा देवी पत्नि जगाराम मेघवाल निवासी दुदवा सभी पूर्व तैयारी से धारदार छुरा, कुल्हाडी, लाठी लिये केबिन पर आये व आते ही उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों से वार कर गम्भीर चोटे पहुंचाई। पुलिस ने गम्भीर घायल करने के मामले में जांच शुरू की। तब उधर, गंभीर घायल फतेहसिंह उर्फ प्रतापसिंह की 18 अगस्त 2024 को एम्स अस्पताल, जोधपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

Advertisement

Related posts

जोधपुर की तर्ज पर जालोर का विकास कराएंगे- अशोक गहलोत

ddtnews

भाद्राजून में न्यायालय के आदेश पर हटाया अतिक्रमण, किसानों का आरोप- उनकी सुनवाई तक नहीं की

ddtnews

फुटबॉलर सदीक के सांचौर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

ddtnews

दलितों के साथ अत्याचार होने के माहौल को पराजित करना होगा- पायलट

ddtnews

नांदिया में सीएलएफ का गठन, महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

ddtnews

बिहार: राकेश टिकैत ने बक्सर में दी ट्रैक्टर रैली करने की धमकी 

Admin

Leave a Comment