DDT News
अपराधजालोर

विजयराज देवासी की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकड़ चुकी पुलिस

जालोर. जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के बावतरा में विजयराज देवासी की हत्या के मामले में पुलिस ने साजिश रचने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर इनाम घोषित था। इस मामले में पुलिस इन दोनों समेत अभी तक नौ जनों को पकड़ चुकी है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि विजयराज देवासी की हत्या के प्रकरण में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही के तहत रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस थाना सायला क्षेत्र के ग्राम बावतरा सरहद में रहवासी मकान पर दिनांक 27 जुलाई 2024 की रात्री में विजयराज देवासी (47) पुत्र खीमाराम देवासी के ब्लांइड मर्डर की घटना में विजयराज देवासी की हत्या के आरोपी कुरपालसिंह (19) पुत्र वचनसिंह राजपूत निवासी कोरा पुलिस थाना भीनमाल व हत्या का षडयंत्र रचने वाला अर्जुनलाल उर्फ अर्जुनसिंह (32) पुत्र खंगारसिंह पुरोहित निवासी बावतरा पुलिस थाना सायला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

घर पर सोते हुए किया था हमला

26-27 जुलाई 2024 की रात्रि करीब डेढ़ बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने बेरे पर आकर विजयराज को जान से मारने की नियत से सोते हुये के ऊपर धारदार हथियार व लाठियों से हमला कर बदन व सिर पर गम्भीर चोटे कारित कर हत्या कर दी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Advertisement

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा गठन कर प्रकरण में तीव्र अनुसंधान एवं अपराधियों की शीघ्र के निर्देश प्रदान किये। पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घण्टों में प्रकरण का ट्रैस आऊट किया गया। प्रकरण में पूर्व में हत्या का मुख्य साजिशकर्ता देशपालसिंह सहित 03 आरोपीयों को गिरफ्तारी व 04 विधि से सघर्षरत किशोर को दस्तीयाब/निरुद्ध किया जा चुका है। घटना में शामिल आरोपी कुरपालसिंह घटना के बाद गायब हो गया था। जिस पर थाने से टीमों का गठन किया जाकर राज्य व राज्य के बाहर अन्य राज्यों में तलाश हेतु दबिशे दी गई। तकनीकी साक्ष्यों एवं आसूचना से प्राप्त इनपूट के आधार पर 17 अगस्त 2024 को कुरपालसिंह व घटना का षडयंत्र रचने का आरोपी अर्जुनलाल उर्फ अर्जुनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। विजयराज की हत्या हेतु 22 जुलाई 2024 को भी विजयराज पर हमला करने हेतू गये थे किन्तु सफल नहीं हुये, तत्पश्चात पुनः योजना बनाकर दिनांक 26 जुलाई 2024 की रात्रि को घटना को अंजाम दिया। विजयराज के साथ घटना की योजना अर्जुनलाल उर्फ अर्जुनसिंह, देशपालसिंह ने बनायी थी। जिसमें देशपालसिंह द्वारा अपने साथियों को लाने का तय किया था, जिन्हें 02 लाख रूपये उक्त कृत्य करने के लिए तय किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों से अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण में सायला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस पूरे प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में तकनीकी सहायक किशनलाल व कांस्टेबल मदनलाल (1031) की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

Related posts

स्कूली बेटियों को हो रही परेशानी, भूतवास-झाक रपट निर्माण की ऊँचाई बढ़ाने व जांच करने की मांग

ddtnews

फेस पेंटिंग से चेहरे पर रंगों के माध्यम से समाज के ज्वलंत मुद्दों पर दिया अनूठा सन्देश

ddtnews

आहोर में बाजार से ब्रिज निकालने का व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले – यातायात दबाव कम करने के लिए बायपास ही उचित व्यवस्था

ddtnews

मांडोली गांव से आधा किलोमीटर दूर मिली बॉडी, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

ddtnews

जातरुओं का रामदेवरा जाना होगा आसान, मेला स्पेशल ट्रेन शुरू

ddtnews

वीरांगना हीरा दे के पराक्रम की 710वीं वर्षगांठ पर जालोर ने किया नमन

ddtnews

Leave a Comment