- घी, दूध व स्किम्ड मिल्क पाउडर के लिए 4 नमूने
जालोर. प्रदेशभर में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर एवम विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशों की अनुपालना में एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के सुपरविजन में संयुक्त आयुक्त डॉक्टर एस. एन.धौलपुरिया के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जालोर शहर की दो फर्मों पर कार्यवाही की गई। जहां से करीब 10 हजार 400 किलोग्राम घी व 15 हजार किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद केंद्रीय टीम जयपुर एवम जालोर की खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ी कार्यवाही की जो देर रात 1 बजे तक चली। कार्यवाही के दौरान सिरे मंदिर रोड स्थित मेसर्स जय मां आशापुरी एजेंसी से 1 हजार किलोग्राम घी का नमूना लेकर सीज किया तथा भीनमाल रोड भागली स्थित गजानंद मिल्क प्रा.लिमिटेड से लगभग 9 हजार 400 किलोग्राम घी एवम लगभग 15 हजार किलोग्राम स्कीम्ड मिल्क पाउडर तथा दूध के जांच हेतु नमूने लेकर सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान केंद्रीय टीम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा ,लोकेश शर्मा और जालोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह मोजूद रहे।