जालोर. रोटरी क्लब ऑफ जालोर की युवा इकाई रोटरैक्ट क्लब ऑफ जालोर युवा द्वारा सर्व सम्मति से अपने नए अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारियों का चयन किया गया।रोटरैक्ट क्लब ऑफ जालोर युवा की स्थापना इसी वर्ष रोटरी इंटरनेशनल का ध्येय वाक्य ‘सेवा स्वयं से ऊपर ‘को ध्यान में रखते हुए सेवा को समर्पित प्रोफेशन नर्सिंग दिवस 12 मई 2024 पर की गयी।उसी दिन से क्लब ने सामुदायिक सेवा परियोजनाओं और युवा विकास कार्यक्रमों के माध्यम से जालोर शहर में सकारात्मक बदलाव लाने का निरंतर प्रयास किए है।क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व और सेवा के माध्यम से समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।क्लब अपने सदस्यों के बीच एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।चार्टर अध्यक्ष चेतना श्रीमाली को उनके स्वीकृति भाषण के साथ पदभार सौंपा गया और उन्होंने नए क्लब पदाधिकारियों का परिचय कराया।उनके द्वारा रोटरैक्ट क्लब द्वारा पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देश को बताते हुए रोटरैक्ट क्लब के विजन, मिशन और उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि रोटरैक्ट से जुड़े भारत के युवा हम सभी को सदैव गौरवान्वित महसूस कराएंगे।उन्होंने क्लब के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया, जिसमें विशेष रूप से युवाओं के जुड़ाव,सामुदायिक सेवा और नेतृत्व कौशल को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए टीमवर्क और संगठनात्मक विकास पर जोर दिया गया हैं।साथ में, उन्होंने क्लब की उत्कृष्टता की विरासत को आगे बढ़ाने और इसकी आउटरीच पहलों का विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदस्यों के साथ मिलकर क्लब को नयी ऊँचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखते हुए रोटरी क्लब जालोर की सहायता से जिले में कुछ नए स्थायी प्रोजेक्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।रोटरी इंटरनेशनल के असिस्टेंट गवर्नर और रोटरैक्ट क्लब जालोर युवा के एडवाइजर डॉ.पवन ओझा ने अपने संबोधन में सामुदायिक सेवा और युवा नेताओं के विकास के लिए रोटरैक्ट क्लब की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने सामाजिक उन्नति में युवाओं की आवश्यक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से हम रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। रोटरी इंटरनेशनल की इस वर्ष की थीम ‘दी मैजिक ऑफ रोटरी’ को ध्यान में रखते हुए महिला सशक्तीकरण,व्यावसायिक कौशल विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ न्यू यूथ जेनरेशन को ड्रग सेवन से मुक्त करने हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने सम्बन्धित कार्यों पर फोकस किया जाएगा।नवनिर्वाचित चार्टर अध्यक्षा चेतना श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ.नवीन को सचिव एवं राहुल प्रजापत को उपाध्यक्ष,जतिन ओझा एवं डॉ.कुलदीप सुन्देशा सहसचिव,कैलाश शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया ।इसी क्रम में गोविंद कुमार ,दक्ष सुन्देशा को रोटरैक्ट यंग लीडर,प्रिया माथुर को पब्लिक इमेज चेयर,रश्मि ओझा को वीमेन इम्पोवरमेंट कमेटी चेयर,विजय व्यास को फाउंडेशन चेयर,भरत देवपाल को मेम्बरशिप चेयर नियुक्त किया ।मीटिंग में नवनिर्वाचित अध्यक्षा और पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ।समारोह के अंत में रोटरी क्लब ऑफ जालोर युवा के सचिव ने सचिव पद की ज़िम्मेदारियाँ लेने के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान उपस्थित रोटरैक्ट क्लब जालोर युवा के सदस्यों ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का विश्वास व्यक्त किया ।
चेतना श्रीमाली बनी रोटरैक्ट क्लब ऑफ जालोर युवा की अध्यक्षा
Advertisement