- पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के दिए निर्देश
जालोर. चिकित्सा विभाग दल द्वारा रानीवाड़ा व जसवंतपुरा ब्लॉक में संचालित हो रहे सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के लिए सेंटर के संचालक को निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार रविवार को जसवंतपुरा ब्लॉक में रामसीन हॉस्पिटल रामसीन व रानीवाड़ा मुख्यालय पर संचालित मां हॉस्पिटल , भास्कर हॉस्पिटल रानीवाड़ा का गहनता से निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान रजिस्टर एवं फॉर्म एफ का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर के संचालक को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अधिनियम की सख्ती से पालना के लिए निर्देशित किया साथ ही सेंटर पर वैद्यानिक चेतावनी के बोर्ड को सहज प्रदर्शन के लिए भी निर्देशित किया। संचालकों को फॉर्म एफ निर्धारित समयावधि में अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाली मां वाउचर योजना के तहत तीनों सेंटरों को पात्र गर्भवती महिलाओ की निशुल्क सोनोग्राफी करने व निजी केंद्रों पर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी किए जाने संबंधित सूचना को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पीसीपीएनडीटी शंकर सुथार, जान मोहम्मद मौजूद रहे।