जालोर. अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति के तत्वावधान में 18 अगस्त रविवार को वतन रिसोर्ट जालोर में प्रतिभा सम्मान एव मोयला समाज स्नेहमिलन समारोह आयोजित होगा। जिसमें जालौर, सांचौर, सिरोही, पाली, बालोतरा, बाड़मेर, बनासकाठा गुजरात व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मोयला समाज के लोग भाग लेंगे। मुस्लिम मोयला समाज युवा कमेटी के जिलाध्यक्ष अमीन मोयला ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10 वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज में 70%या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। नवनियुक्त प्रमोशन प्राप्त करने वाले अधिकारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी सम्मान होगा। प्रतिभाओं को समारोह में प्रशसित पत्र,मोमेंटो, चांदी का मेडल व इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
मोयला समाज का प्रतिभा सम्मान व स्नेहमिलन 18 को वतन रिसोर्ट में
Advertisement