DDT News
जालोरशिक्षा

रेवतड़ा राजकीय महाविद्यालय का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, भामाशाह ने बनाकर दी है बिल्डिंग

जालोर. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को फतेहगढ़ (जैसलमेर) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। वर्चुअल कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा भी उपस्थित रहे।

रेवतड़ा में आयोजित राजकीय महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा में बालकों से अधिक बालिकाओं का अध्ययनरत होना महिला सशक्तीकरण की दिशा में अच्छा संकेत होने के साथ ही प्रशंसा का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करने की सीख देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े तो जीवन में सफलता जरूर प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मेहनत एवं अभ्यास सफलता का मूल मंत्र है, इस पर चलकर ही आने वाले समय में राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा से श्रेष्ठ व योग्य विद्यार्थी जालोर जिले का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement
विज्ञापन

मुख्य सचेतक ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में बरलूट से रेवतड़ा तक 8 किमी सड़क स्वीकृत की गई हैं जिसका निर्माण होने से क्षेत्र में परिवहन व आवागमन सुगम हो सकेगा। उन्होंने विधायक मद से रेवतड़ा मुख्य सड़क से राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा तक इन्टरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य करवाने तथा कॉलेज परिसर में ओपन एयर जिम का निर्माण करवाये जाने की घोषणा की।

विज्ञापन

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने रेवतड़ा में महाविद्यालय के भवन निर्माण पर प्रशंसा जाहिर करते हुए राज्य सरकार एवं मुख्य सचेतक का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया।

Advertisement
विज्ञापन

इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, भवानीसिंह बाकरा, दीपसिंह धनानी, डॉ. मंजू मेघवाल, सरपंच गीता मेघवाल, नाथू सोलंकी, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, मुकेश राजपुरोहित, भवानीसिंह देतां, कॉलेज प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्ज्वल, सहायक आचार्य प्रतापसिंह राठौड़ व किशोर कुमार, नैनमल लखारा, तुलसाराम, केवलाराम, तख्तसिंह, मूलसिंह, जेठूसिंह, लालजी माली, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य सचेतक ने महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत ग्रामीणों व विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने की बात कही।

Advertisement

Related posts

जालोर में गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले एक स्कूल में मुख्य अतिथि बने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालावत ने गोदन-बिशनगढ़ सड़क को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

ddtnews

जालोर महात्मा गांधी स्कूल ने सरकारों विद्यालयों की बढ़ाई साख, विद्यार्थियों ने बोर्ड में किया बेहतरीन प्रदर्शन

ddtnews

जालोर कलेक्टर निशांत जैन ने कहा – पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता

ddtnews

आहोर विधायक राजपुरोहित ने महापड़ाव से पहले जोयला डायवर्जन का दौरा किया

ddtnews

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पाराशर ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

ddtnews

Leave a Comment