जालोर. वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती श्री नागणेची माताजी मन्दिर जालोर में मनाई गई l मध्यकाल में चारित्रिक गुणों को धारित कर यदि किसी ने जीवन जिया है तो वो दुर्गादास थे उनमें वो सभी गुण थे, जो गीता में वर्णित क्षत्रिय के है। उत्तर से दक्षिण तक राष्ट्र को एक करने का काम दुर्गादास ने किया इसलिए वो राष्ट्रनायक थे, जिन्होंने अधिकार की नहीं बल्कि दायित्व का बोध करवाया। यह बात श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने कही। गोविंदसिंह रटूजा ने उनके जीवन की घटनाओं को बताकर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम को रामसिंह कुंडल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह भवरानी, नाहर सिंह जाखड़ी, महोब्बत सिंह धींगाना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोड़मी, लोकेंद्र सिंह गुंगरोट, अजयपाल सिंह असाड़ा,विक्रम सिंह बेतारना अरविंद सिंह देसू, वीर वीरमदेव राजपूत हॉस्टल के सभी विद्यार्थी और अन्य राजपूत समाज बंधु उपस्थित रहे l