DDT News
जालोरराजनीति

यूथ कांग्रेस ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर शूरा के नेतृत्व में जालोर कलेक्ट्रेट का किया घेराव

जालोर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को यूथ कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट घेराव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर शूरा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी सरकार है हमें एकजुट होकर मजबूती से उनके खिलाफ लड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कई बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन यह सरकार उसमें फेल साबित हो रही है चाहे युवाओं के लिए हो किसानों के लिए हो सरकार की इनके खिलाफ नीति है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के बाद गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस वक्त बिजली कटौती से जूझ रहा है वहीं भाजपा सरकार बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी करने जा रही है जो एक तरह से किसानों के साथ धोखा है।

Advertisement

यशवीर शूरा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा इसके लिए संख्या की आवश्यकता नहीं है चाहे पांच लोग ही हो, लेकिन सरकार की नाकामियों को उजागर कर सकते हैं। पाराशर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय जिले में स्वीकृत हुए विकास कार्यों को भाजपा रोक रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि यूथ कांग्रेस ने एक अच्छी शुरुआत की है ताकि विपक्ष के नाते हम सब भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर जनता के साथ खड़े रहे व चुनाव के समय किए उनके वादों पर काम हो यह हमारा काम है। कार्यक्रम को सरोज चौधरी, रमीला मेघवाल, सवाराम पटेल, लक्ष्मण सिंह सांखला, जिला अध्यक्ष दीपक थांवला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उमसिंह राठौड़, जुल्फिकार अली भुट्टो, जितेंद्र कसाना, बसंत सुथार, धीरज मेघवाल, लक्ष्मीकांत दवे, शंकर मोदी, भगवानाराम देवासी, दीपाराम मेघवाल,भरत मेघवाल सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे। इधर धूप की वजह से कार्यकर्ता कुर्सियो पर नहीं बैठे तो काफी कुर्सियां खाली पड़ी रही।

कलेक्ट्रेट का किया घेराव

Advertisement

सभा के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया हालांकि पुलिस ने बैरिकेट्स लगाए हुए थे, वहीं मुख्य गेट को बंद कर दिया लेकिन कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट्स से ऊपर होते हुए मुख्य गेट के ऊपर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक रखा। वही काफी देर तक सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अतिरिक्त जिला कलेक्टर एससी मीणा से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बात रखी।
भाजपा सरकार को छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए

प्रेस वार्ता में यशवीर शूरा ने कहा कि भाजपा सरकार को छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए। कांग्रेस ने ही छात्र संघ चुनाव कराए जब भी सत्ता में आए। पिछ्ले साल विधानसभा चुनाव के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए, लेकिन अब बीजेपी का चेहरा सामने आ गया है उसका चाल चरित्र सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा छात्रों के हित की बात की है मै मांग करता हूँ कि छात्र संघ चुनाव कराए जाएं।उन्होंने कहा कि युवा मित्र कांग्रेस ने लगाए थे जिन्हें इस सरकार ने हटा दिया वो सरकार के काम को आमजन तक पहुंचाने का काम करते थे।

Advertisement

Related posts

जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 2171 मतदाताओं को घर पर वोट दिलाने के लिए 56 दल रवाना हुए

ddtnews

जिला कलक्टर निशांत जैन ने ऐतिहासिक धरोहर भाद्राजून की छतरियों का किया अवलोकन

ddtnews

चौदह वर्षीय बेटी को भगा ले गए लोग, वापस लाने के लिए दर-दर भटक रहा बेबस पिता, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

ddtnews

तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें- कलक्टर

ddtnews

धवला में श्री क्षत्रिय युवक संघ का 77 वाँ स्थापना दिवस भूंगरा गैस त्रासदी श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया

ddtnews

आहोर में बढ़ता अपराध और अति शराफत वाली नीति विधायक छगनसिंह के लिए खड़ा कर सकती है संकट

ddtnews

Leave a Comment