DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन कर खुशाल जीवन मांगा

जालोर. बागरा कस्बे में सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अलसवेरे ही कस्बेवासी महादेव मंदिर जागनाथ रोड, वोवेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठ वनेश्वर महादेव मंदिर, जलन्धरनाथ महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर खुशहाल जीवन की कामना की। इसी तरह नारणावास ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन चौथे सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन की कामना की। सोमवार को श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के दर्शन कर अपने लिए खुशाल जीवन की कामना की । जागनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की एवं बिल्वपत्र , पुष्पों व फूलमालाओं से शिवलिंग को सजा कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के जयकारे भी लगाएं जिससे मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया ।

श्रद्धालुओं ने महंत महेन्द्र भारती से आशीर्वाद लिया । महंत महेन्द्र भारती ने कहा की सावन महीने में महादेव के दर्शन करने का विशेष महत्व हैं।नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री जागनाथ महादेव के प्रति श्रद्धालुओं में आस्था हैं । इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास , मनोहर सिंह भायल, चंदन सिंह धवला, केशा राम राजपुरोहित ,जोग सिंह नारणावास , भगवत सिंह धवला , अमित शर्मा , गजे सिंह खुशाल सिंह धवला, ,हीर सिंह नारणावास , महेंद्र सिंह नया नारणावास , प्रकाश राजपुरोहित , ऐलम सिंह , नारायण सिंह मोरुआ , अनार सिंह आकुना, प्रहलाद माली , ईश्वर सिंह, भरत राजपुरोहित , राजू पूरी ,सोब सिंह ,जसवंत सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

विद्युत उत्पादन में कमी के कारण गांवों में 6 घण्टे बिजली कटौती – डिस्कॉम

ddtnews

Budget 2023 : जानिए पीएम विश्वकर्मा सम्मान स्कीम के तहत कैसे विश्वकर्मा करेंगे देश का नवनिर्माण?

ddtnews

चौधरी के जन्मदिन पर बागोड़ा में 85 यूनिट रक्तदान किया, बांटे हेलमेट

ddtnews

जालोर नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

ddtnews

भीनमाल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी बोले – राजस्थान के गौरवशाली इतिहास लिखने और पढ़ाने में देरी हुई

ddtnews

सेवा भारती जालोर ने सबरी माता संस्कार केंद्र का किया शुभारम्भ

ddtnews

Leave a Comment