DDT News
जालोरराजनीति

केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध युवा कॉंग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट घेराव

जालोर. युवा कांग्रेस जालोर द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर शूरा भी सम्मिलित होंगे।

भारतीय युवा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर एवं जोधपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह सांखला एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक थांवला ने बताया कि प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। उसी अनुरूप जालोर युवा कांग्रेस द्वारा भी दिनांक 13 अगस्त 2024 को सुबह 10.30 बजे से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

लक्ष्मणसिंह सांखला ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तभी से लेकर प्रतिदिन महिला अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है, दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है जालोर में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक सौगात दी गई थी, लेकिन भाजपा ने आते ही उन कार्यों पर रोक लगा दी, ये भाजपा सरकार हीनभावना से कार्य कर रही है। जालोर शहर में पिछले 10 वर्षों से भाजपा का बोर्ड है, लेकिन शहर के हालात बद से बदतर हो चुके है। इन्हीं सभी बातों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है।

इस प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के साथ संभाग प्रभारी पूजा भार्गव, पूर्व अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर, जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, विधानसभा सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन युवाओं को सम्बोधित करेंगे।

Advertisement

Related posts

चातुर्मास सेवा समिति ने पीर गंगानाथ महाराज का किया बहुमान

ddtnews

नए आपराधिक कानूनों में न्याय की अवधारणा, पीड़ित केन्द्रित सोच तथा त्वरित न्याय के सिद्धांत पर बल

ddtnews

शिक्षकों को सम्मान समाज में सर्वोपरि- जिला कलक्टर

ddtnews

गोदन से बिशनगढ़ तक 22 किमी रोड के लिए मुख्यमंत्री ने 11 करोड़ दिए, ठेकेदार ने सड़क का सत्यानाश कर दिया, एक्सईएन की दलील-ऐसी ही रहेगी क्वालिटी

ddtnews

सांसद ने राउमावि लेटा में नवीन कक्षा-कक्षों व पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ddtnews

Leave a Comment