DDT News
अपराधजालोर

एक करोड 33 लाख 50 हजार रुपए की फर्जी एफडी तैयार कर नहर के कार्य सम्बधी टेंडर जारी करवाने वाले ठेकेदार गिरफ्तार

जालोर. नहर कार्य सम्बंधित टेंडर में फर्जी एफडी जारी कर सरकारी कार्यालय के साथ ठगी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। जालोर कोतवाल जसवंतसिंह ने बताया कि 25 मई 2024 को जालोर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित जारवार ने रिपोर्ट पेश कर मुकदमा दर्ज करवाया कि निविदा सूचना संख्या 16/2023-24 में उल्लेखित कार्य बांकली बांध कैनाल मरम्मत, राजीकावास व किरवाड़ा से सेवड़ी सांगी खारी नदी पर कार्य समेत तीनों कार्यों में मैसर्स चौधरी कन्सट्रक्शन कम्पनी सांचौर (प्रापराईटर गणेशाराम) द्वारा न्यून्तम दर प्रस्तुत करने पर मुख्य अभियन्ता जल संसाधन संभाग जोधपुर द्वारा संवेदक के पक्ष में निविदा स्वीकृत की गई।

संवेदक द्वार प्रस्तुत निविदा दर 15 प्रतिशत से अधिक कम होने के कारण अनबैलेंस बिड प्रस्तुत करने के कारण संवेदक को एडिशनल परफॉर्मेंस सिक्युरिटी राशि जमा कराने हेतु पत्र जारी किये गये। संवेदक द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को तीनों कार्यों की राशि की एफडी (फिक्स डिपॉजिट) समय 1.15 पर जमा करायी गयी। संवेदक द्वारा एफडी जमा करवाने से पूर्व उसी दिन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कायर्यादेश जारी नही किया गया। दिनांक 04. दिसम्बर 2023 को आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् इस कार्यालय द्वरा दिनांक 05.12. 2024 को तीनों कार्यों के कार्यदिश जारी कर दिये गये। कार्यालय के पत्रांक 4070-4072 दिनांक 5. जनवरी 2024 द्वारा मै. चौधरी कन्सट्रक्शन कम्पनी सांचौर (प्रापराईटर गणेशाराम) द्वारा प्रस्तुत FD का सत्यापन दी जालोर सेन्ट्रल को ऑपरेटीव बैंक लिमिटेड शाखा सांचौर से सत्यापन करवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। दी जालोर सेन्ट्रल को ऑपरेटीव बैंक लिमिटेड शाखा सांचौर के पत्रांक 451 दिनांक 11.01.2024 द्वारा कार्यालय को अवगत कराया कि प्रमाणित करवाने हेतु भिजवायी गयी तीनों एफडी फर्जी है। इस पर आरोपी आकोली (चितलवाना) निवासी गणेशाराम पुत्र पीराराम चौधरी व तारातरा मठ (चौहटन) निवासी मुलाराम पुत्र गेमराराम देवासी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

Advertisement

Related posts

सरदार बूटासिंह के बाद अस्थिर हुई कांग्रेस ने एक बार फिर चेहरा बदलकर वैभव गहलोत को जालोर लोकसभा सीट पर मैदान में उतारा

ddtnews

तासखाना बावड़ी में कूदा व्यक्ति, देर शाम तक गोताखोर कर रहे ढूंढने का प्रयास

ddtnews

दूधवा में युवक की हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

आठवीं स्तर में सबसे ज्यादा नामांकन वाले कोरी विद्यालय की भावना पुरोहित ने सरकारी स्कूलों की कद्र बढ़ाई

ddtnews

पुरोहित वेलफेयर ट्रस्ट का अनुकरणीय कार्य, विधवाओं व गरीबों को पेंशन के साथ-साथ पढ़ाई के लिए बिना ब्याज का लोन भी

ddtnews

प्रदेश की कांग्रेस सरकार गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने में हो रही नाकाम – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

ddtnews

Leave a Comment