DDT News
जालोरराजनीति

वर्तमान में जनजाति समुदाय के लोग मेहनत व काबिलियत के दम पर देश का नाम कर रहे रोशन -मुख्य सचेतक

  • विश्व आदिवासी दिवस पर ओटवाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जालोर. विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शुक्रवार को ओटवाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान में अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर जनजाति समुदाय के लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में पहले केवल एक जनजाति छात्रावास स्वीकृत था किन्तु उसके उपरांत प्रयास कर माण्डवला में जनजाति छात्रावास करवाया गया तथा इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास की घोषणा की गई है जिसकी स्थापना से जनजाति वर्ग की बालिकाओं की 12वीं तक की शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा में एकलव्य आवासीय विद्यालय जसवंतपुरा में स्वीकृत किया गया है जिससे इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का कक्षा 6 से 12वीं तक का व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन में ओग बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए जनजाति वर्ग के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर होकर आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डॉ. रमेश राणा, पुखराज वीराणा, ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, भोलाराम राणा, मांगीलाल राणा, मंसाराम राणा इत्यादि उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Advertisement

जालोर जिला मुख्यालय पर विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के परंपरागत वस्त्र धारण किये हुए एवं हाथों में तीर कमान लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते शहर भर में रैली निकाली।

युवा समाज सेवी नरेश राणा ने कहा कि आदिवासी हमेशा प्रकृति पूजक रहा हैं। आदिवासियों ने जल जंगल और जमीन के लिए सदियों से लड़ाई लड़ी हैं।आदिवासी यहाँ का मूलनिवासी हैं जो आज भी अधिकारों से वंचित हैं एवं अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा हैं।अब हमकों हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवानी होगी, जिससे भविष्य में हमारा समाज मुख्य धारा में आ सके।

Advertisement

इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि गोविंद भील, ओमप्रकाश भील, रणछोड़, जबराराम भील धूणा, किशन राणा, भोमाराम भील, कैलाश, रामदयाल, ललित, गलबाराम एवं गुलाब राणा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

गांधी जयन्ती के अवसर पर जिलेभर में हुआ चिरंजीवी वार्ड एवं ग्राम सभाओं का आयोजन

ddtnews

जालोर जिले में 77वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, कलक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली

ddtnews

नीता चौधरी ने खेलो इंडिया में ऊंची कूद में जीता सिल्वर मेडल

ddtnews

बागरा में राजपूत समाज का स्नेहमिलन समारोह आयोजित, दिखाई एकजुटता

ddtnews

जालोर मदर मिल्क बैंक का छठा स्थापना दिवस मनाया

ddtnews

संभागीय आयुक्त व रोल ऑब्जर्वर वंदना सिंघवी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

ddtnews

Leave a Comment