- जालोर जिले में लगेंगे 8.5 लाख पौधें, वृक्ष बनने तक इनकी की जाए देखरेख- मुख्य सचेतक
- हरियाली तीज पर जिलेभर में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
जालोर. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत बुधवार को हरियाली तीज पर शीतला माता मंदिर के पास मोसली नाडी स्थल पर सघन वृक्षारोपण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित व प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत मोसली नाडी पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा एवं पहल स्वरूप आज प्रदेशभर में 1 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, यह हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हम इन पौधों की देखभाल एवं संरक्षण सुनिश्चित करें साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बने। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने का एकमात्र उपाय पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण ही है।
कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर जिले में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत 8.5 लाख पौधें लगाए जायेंगे, इनका संरक्षण एवं देखभाल बेहद जरूरी हैं। उन्होनें कहा कि बढ़ती गर्मी एवं ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम के लिए पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण ही एकमात्र सुरक्षा विकल्प है। हमारी संस्कृति में पेड़ व प्रकृति की सुरक्षा का भाव निहित है।
कार्यक्रम में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी मंत्री, मुख्य सचेतक, प्रभारी सचिव एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक साथ 8 हजार पौधें लगाकर उनकी जियो टैगिंग की गई एवं मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ में सहभागिता के लिए हरियालो एप आमजन को डाउनलोड करवाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जालोर के कला शिक्षक बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में 150 पेन्टिंग की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें पर्यावरण के प्रति जनचेतना एवं वृक्ष की महत्वता एवं उनके संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, जिला प्रमुख राजेश राणा, नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक, दीपसिंह धनानी, नगरपालिका आहोर के अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, महन्त मोहनदास महाराज, हरीश राणावत, गजेन्द्र सिसोदिया, डिम्पल सिंह, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर, दिनेश बारोट सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। मंच संचालन अनिल शर्मा, निशा कुट्टी व ललित ठाकुर द्वारा किया गया।