DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

हरियाली तीज पर नारणावास क्षेत्र में किया पौधरोपण

जालोर. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ( एक पेड़ माँ के नाम ) सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत नारणावास में बुधवार को नया नारणावास के रावला नाडा भाग दो में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत सरपंच जशोदा कंवर के मुख्यातिथ्य में व साहयक अभियंता भूरी सिंह मीणा की अध्यक्षता में व रूप सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम , उप सरपंच मनोहर सिंह कनिष्ठ अभियंता सुनील रांगी की मौजूदगी में समारोह का उद्धघाटन कर पौधरोपण किया ।

सरपंच जशोदा कंवर ने कहा कि नारणावास क्षेत्र में पौधरोपण होने से आने वाले समय मे हरियाली के साथ गांव का सौंदर्य बढ़ेगा। सहायक अभियंता भूरी सिंह ने कहा कि पौधरोपण होने से गर्मी के मौसम में छाया मिलेगी। रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने कहा कि वर्तमान समय मे पेड़ पौधों की कमी होने से तापमान बढ़ रहा हैं ऐसे में पौधरोपण होने से आने वाले समय मे तापमान में घटेगा एवं वातावरण में ठंडक होगी।

Advertisement

ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत ने कहा कि जगह जगह पौधे लगाने का क्रम जारी रहेगा जिससे हरियाली होगी। उप सरपंच मनोहर सिंह ने कहा कि पौधरोपण करने से पशु पक्षियों को राहत मिलेगी। कनिष्ठ अभियंता सुनील रांगी ने कहा कि पौधरोपण होने से नारणावास क्षेत्र हरा भरा होगा। इस अवसर पर जोग सिंह ,सोब सिंह , ईश्वर सिंह , प्रेम प्रकाश गर्ग ,मान सिंह परमार,मदन सिंह , बगा राम , भजन सिंह ,लाला राम, जेठा राम सरगरा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

आहोर में भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

ddtnews

संस्कारवान शिक्षा से ही आदर्श चरित्र का निर्माण संभव – कृपाराम

ddtnews

लेटा महंत के आश्वाशन पर किसानों का धरना समाप्त

ddtnews

पशुधन संरक्षण में ‘‘1962-मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा’’ महत्वाकांक्षी साबित होगी-आहोर विधायक

ddtnews

गहलोत सरकार में बिजली समस्या को लेकर गिड़गिड़ा रहे कांग्रेसी… इधर, लघु उद्योग भारती के बैनर तले ज्ञापन देने आए ग्रेनाइट उद्यमियों को कलेक्टर ने फटकारा

ddtnews

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार जरूर दें – हेमंत कंवर

ddtnews

Leave a Comment