जालोर. बागरा कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हरियाली तीज पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान (एक पेड़ माँ के नाम अभियान) कार्यक्रम कि तहत विद्यालय में विद्यार्थियों, कर्मचारियों व एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों द्वारा पेड़ लगाए गए।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य हरिनारायण देव ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश मे चलाया जा रहा। इससे हमारा देश हरा भरा होगा तथा ऑक्सीजन की कमी पूरी होगी। इसी तरह ग्राम पंचायत बागरा की ओर से भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नरेगा मजदूरों द्वारा भी पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच सत्यप्रकाश ने सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के बड़ी संख्या में पेड़ पौधों लगाएं गए।
इस दौरान एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि जवानमल सुथार, बगसिंह राजपुरोहित, उपप्रधानाचार्य सुनील कुमावत,व्याख्याता राजेश कुमार,रवि शंकर,मंगलाराम, रणजीत दवे,विक्रम पूरी,भेराराम, रामचन्द्र, सांवलाराम,आशाराम,हरीश रांगी,महेन्द्र लुकडा समेत विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।