DDT News
अपराधजालोर

गमेती गैंग का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भारमाराम गिरोह के साथ व माल खरीदार हितेष सोनी के साथ गिरफ्तार, छह चोरियों का खुलासा

जालोर. जालोर पुलिस ने गमेती गैंग के नाम से कुख्यात चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिले की डीएसटी टीम व बिशनगढ़ थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से इस गैंग को गिरफ्तार किया गया है।

इस गैंग ने 6 स्थान पर चोरी करने की वारदात का स्वीकारी है। जिसमें इन्होंने लाखों रुपए की चोरी की थी, इन चोरों ने बोकडा, उम्मेदाबाद, एलाना, मीठड़ी देलदरी, चूरा में लाखों रुपए की चोरी की थी, इस गैंग का मुख्य सरगना भारमाराम गमेती कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही पुलिस ने इसके साथी राजूराम, रामाराम, शेराराम, शाहिबाराम, शंभू गमेती को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनसे माल खरीदने वाले खरीददार पिंडवाड़ा निवासी हितेश पुत्र पुखराज सोनी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Advertisement
जानिए पूरी जानकारी …
जालोर में हुई आधा दर्जन चोरियों/नकबजनी का किया पर्दाफाश

पुलिस थाना बिशनगढ एवं जिला डी.एस.टी. टीम ने की सफलता हासिल, गमैती गैंग के अज्ञात 06 चोरो को ट्रेस आउट कर किया गिरफतार, गैंग का मुख्य सरगना भारमाराम जो थाना पिण्डवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी है जिनके विरूद्ध 12 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।पूछताछ से जिले में एवं आसपास के जिलो की ओर भी वारदातो का हो सकता है खुलासा, बिशनगढ पुलिस थाना कर रहा है पूछताछ, चोरी के माल खरीदने वाले एक अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार

ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में, रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर व गौतम जैन, वृताधिकारी, जालोर के निकटतम पर्यवेक्षण में बिशनगढ़ पुलिस थाना की टीमों एवं जिला डी.एस.टी. टीम ने सफलता हासिल करते हुए जालोर सर्कल क्षेत्र में सुने मकानो, मन्दिरों व अन्य स्थानों पर हुई चोरियों में अज्ञात का पता लगाकर करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में और भी कई बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Advertisement
चोरी के प्रकरणो का विवरण

पुलिस थाना बिशनगढ़ के गांव बोकड़ा में दिनांक 07.07.2024 को हनुमानपुरी के घर में रात्रि

में घुस कर चोरी की गई।

Advertisement

पुलिस थाना बिशनगढ़ के गांव उम्मेदाबाद में दिनांक 19.07.2024 को लावुराम के घर में रात्रि में घुस कर चोरी की गई।

पुलिस थाना बिशनगढ़ के गांव ऐलाना दिनांक 22.07.2024 को तोलसिह के घर में रात्रि में घुसकर चोरी की गई।

Advertisement

पुलिस थाना नोसरा के हल्का क्षेत्र के गांव मीठड़ी में दिनांक 12.07.2024 को परखाराम के घर में रात्रि में घुसकर चोरी की गई।

पुलिस थाना बागरा के क्षेत्र गांव देलदरी में दिनांक की 09.07.2024 को शैतानसिह के रात्रि एवं मन्दिर में घुसकर चोरी की गई।

Advertisement

पुलिस थाना बागरा के गावं चुरा में दिनांक 16.07.2024 को गणपतसिंह के घर में रात्रि में घुसकर चोरी की गई।

उपरोक्त चोरियों का पर्दाफाश किया जा चुका है, पूछताछ में अन्य कई चोरियो ओर खुलने की संभावना है।

Advertisement
प्रकरण में सफलता हासिल करने हेतु जिला पुलिस द्वारा किये गये प्रयास

सर्कल जालोर में घटित हुई चोरी/नकबजनी की वारदातो में अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा गम्भीरता से लेकर स्वंय द्वारा सभी मौके पर पहुंच कर सभी घटना स्थल का निरीक्षण कर जिला डी.एस.टीम एवं पुलिस थाना बिशनगढ में अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर चोरी के प्रकरणो में सुरागरसी लगाई जाकर अनट्रेस आउट करने के लिए विशेष निर्देश प्रदान किये गये

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर, वृताधिकारी जालोर व थानाधिकारीगणो द्वारा चोरी के घटनास्थल का मौका मुआयना कर टीमो को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

Advertisement

सभी घटना स्थलो से साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एम.ओ.बी. टीम, एफ. एस. एल. टीम को मौके पर बुलाया जाकर घाटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्यो का संकलन किया गया। जिला साईबर टीम से कॉल डिटेल, मोबाईल टॉवर डाटा विश्लेषण हेतु तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया। घटना के आस पास क्षेत्र घटना स्थल पर लोगों द्वारा उक्त हुई चोरियों के सम्बन्ध में ये आसूचना उपलब्ध करवाई गई कि चोर मोटरसाईकिलो पर आते है जिनके फुटेज सी.सी.टी.वी. में आ रहे है।

• चोरी की सभी घटनास्थल पर तरीका वारदात एक ही होने जिसमें वे सामान चोरी कर कुछ दूर पर कुल चीजे पटक कर जाते थे।

Advertisement

डी.एस.टी. टीम प्रभारी बलदेवाराम उ.नि. एवं साईबर एक्पर्ट त्रिलोकसिंह मय जाब्ता के उक्त फुटेज से प्राप्त संदिग्धों की तलाश हेतु जिला पाली के नाणा, सिरोही के पिण्डवाड़ा, रेवदर एवं उदयपुर साईड में कैम्प करवाया जाकर संदिग्धों की पहचान शुरू करवाई गई तो सर्वप्रथम संदिग्ध भारमाराम पुत्र सोपाराम गमेती उम्र 30 साल निवासी भोगिया फली मोरस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को 10 कि.मी. पैदल पीछा कर दस्तयाब किया गया, जो पिण्डवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीट एवं हार्डकोर अपराधी होना पाया गया जो बहुत ही शातिर चोर होने से उससे तकनीकी सहायता से मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया गया तथा सहयोगियो के नाम पता बताये जिन्हे उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत से दुलर्भ पहाड़ियों से घिरे हुए के स्थानों से गिरफ्तारी किया गया जिसमें श्री बलदेवराम उ.नि. एवं त्रिलोकसिंह कानि. साईबर एक्पर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता

Advertisement

– भारमाराम पुत्र सोपाराम गमेती उम्र 30 साल निवासी भोगिया फली मोरस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही

– राजु उर्फ दादिया पुत्र अजाराम उर्फ अर्जुन गमेती निवासी मालेरा थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही

Advertisement

– रामाराम पुत्र सिंगाराम गरासिया निवासी कालाबोर उपरला भीमाणा थाना नाणा जिला पाली

– शम्भु पुत्र जगाराम गमेती निवासी खिला पीएस बेकरिया जिला उदयपुर 5. साहिबाराम पुत्र मोहन गमेती उम्र 23 साल निवासी भोगिया फली मोरस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही

Advertisement

– शेराराम पुत्र रणछाराम गमेती उम्र 25 साल निवासी क्यारी थाना बेकरिया जिला उदयपुर

चोरी का माल खरीदने वाला अभियुक्त नाम पता

Advertisement

– हितेश सोनी पुत्र पुखराज सोनी निवासी घांचीवाडा पिण्डवाडा थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही

तरीका वारदात गमैती गैंग के गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी अपने अपने गांवो से शाम के समय पिण्डवाडा में एक जगह पर एकत्रित होकर चोरी की वारदातो को अंजाम देने के लिए पहले प्लान बनाकर शाम के समय मोटरसाईकल पर सवार होकर जालोर जिले के गांवो के आस पास आकर जंगल में वक्त 08-09 बजे छिप जाते व शराब पार्टी करते उसके बाद रात्री के समय गांवो के अंदर पैदल पैदल जाकर सुने मकानो व मंदिरो के ताले तोडकर नगदी व सोने चांदी के आभुषणो को चुराकर ले जाकर पुन जंगल मे आकर सो जाते है फिर सुबह करीबन 06.00-07.00 अपनी अपनी मोटरसाईकलो से पिण्डवाडा जाकर चुराये गये आभुषणो को सस्ते भाव में वहां सुनार को बेच देते थे, उससे प्राप्त हुये रूपयो से अपनी शौक मौजा व शराब पार्टी में खर्च करते थे। द्वारा वारदातो को अंजाम देते समय अपने अपने मोबाईल साथ नहीं रखते थे।

Advertisement

आरोपियों का पूर्व का अपराधिक रेकर्ड

– भारमाराम पुत्र चोपाराम जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी भोगिया फली मोरस पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध निम्नांकित प्रकरण दर्ज है-

Advertisement

1- मु.सं. 144/19.10.22 धारा 457,380,411,413,414,212,120बी भादंस थाना करडा

2- मु.सं. 143/19.10.22 धारा 457,380,411,413,414,212,120बी भादस थाना करडा

Advertisement

– मु.सं. 353/12.10.22 धारा 4/25 आर्मएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा

4- मु.सं. 25/18.01.21 धारा 457,380 भादस पुलिस थाना सायला

Advertisement

5- मु.सं. 51/22.05.219 धारा 457,380 भादस पुलिस थाना बरलुट

– मु.सं. 589/24.12.19 धारा 457,380 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर 6

Advertisement

7- मु.सं. 47/16.02.19 धारा 457,380 भादस पुलिस थाना कोतवाली सिरोही

8- मु.सं. 11/19.02.19 धारा 457,380 भादस पुलिस थाना बरलुट

Advertisement

9- मु.सं. 81/25.02.19 धारा 399,402 भादस पुलिस थाना पिण्डवाडा

10- मु.सं. 167/04.05.16 धारा 279,304 ए भादस पुलिस थाना पिण्डवाडा

Advertisement

11- मु.सं. 197/11.06.14 धारा 379,447 भादस पुलिस थाना पिण्डवाडा

12- मु.सं. 136/10.08.2023 धारा 457,380 भा.द.स पुलिस थाना बिशनगढ जालोर

Advertisement

2- शंम्भु पुत्र जगाराम जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी फिला पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर के विरूद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरण-

01.मु.सं. 589/2018 दिनांक 24.12.2018 धारा 457,380 थाना सुमेरपुर जिला पाली

Advertisement

02.मु.सं. 47/2019 दिनांक 16.02.2019 धारा 457,380 भादस थाना कोतवाली सिरोही

03.मु.सं. 06/2021 दिनांक 07.01.2021 धारा 384,457,380,411 भादस थाना इन्द्रगढ़ जिला बुन्दी 04.मु.सं. 64/2021 दिनांक 20.05.2021 धारा 147, 149, 341, 323 भादंस बेकरिया

Advertisement

3- शेराराम पुत्र रणसाराम उम्र 22 साल, जाति गमेती निवासी कयारी पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर के विरूद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरण-

01.मु.सं. 96/23 दिनांक 01.08.2023 धारा 379 भादस व 136 राज. विद्युत अधिनियम 2003 थाना साण्डेराव जिला पाली

Advertisement

02.म.सं. 219/2023 दिनांक 23.09.2023 धारा 136 राज. विद्युत अधिनियम 2003 थाना तखतगढ़ जिला पाली

पुलिस कार्यवाही टीम

Advertisement

– पन्नाराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना बिशनगढ

– बलदेवराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर।

Advertisement

– रघुनाथराम सउनि, विशनसिह हैडकानि,जितेन्द्रकुमार कानि 1086, सुरेशदान कानि 543, रणवीरसिह कानि 207, थानाराम कानि 143 पुलिस, गुमनाराम कानि 654, परबतसिह कानि 657, निम्बाराम कानि 388 पुलिस थाना बिशनगढ

डी.एस.टी. टीमः

Advertisement

ओमकारसिंह कानि 329, अजयपालसिह कानि 728, रमेश कानि 490 डीएसटी टीम जालोर, वीरेन्द्रप्रतापसिह कानि 791

अन्य सहयोगी टीम उदयपुरसिरोही-

Advertisement

नरेन्द्रसिह कानि 539 जिला उदयपुर पुलिस, भौमाराम कानि 3121 जिला उदयपुर पुलिस, आईदानसिह कानि 826 जिला सिरोही पुलिस, मुकेशकुमार कानि 196 जिला सिरोही पुलिस, अभयसिह कानि 724 जिला सिरोही पुलिस, लोकेशकुमार कानि 727 जिला सिरोही पुलिस

विशेष महत्वपूर्ण भूमिकाः-

Advertisement

त्रिलोक सिंह कानि 869 साईबर सैल जालोर। (तकनीकी सहायता), नैनाराम कानि 318 पुलिस थाना बिशनगढ़, वीरमाराम कानि 927 पुलिस थाना बिशनगढ़

Advertisement

Related posts

राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित

ddtnews

आयरन पूरक खिलाकर शक्ति दिवस का किया शुभारंभ

ddtnews

जिला न्यायाधीश ने कारागृह में जांची भोजन की गुणवत्ता

ddtnews

9 पंचायत समितियों में नंदीशाला निर्माण के लिए ऑनलाइन बोली प्रस्ताव आमंत्रित

ddtnews

Jalore news : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी समेत पुत्र की मौत

ddtnews

जालोर जिला तरबतर हो गया पर जैतपुरा व बालसमन्द बांध अब भी सूखे पड़े

ddtnews

Leave a Comment