- मौसम विभाग द्वारा जिले में 4 व 5 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मानसून के दौरान भारी वर्षा से होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीसी में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में 4 व 5 अगस्त को भारी बरसात की चेतावनी के चलते उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र से प्रवाहित होने वाली सभी नदियों के बहाव क्षेत्र में जितनी भी रपट या पुलिया आती हैं, उन पर गेज मीटर एवं एवं सावधानी बोर्ड लगे हाने के संबंध में तत्काल मौका मुआयना करने के साथ ही तेज बहाव होने की स्थिति में वहाँ पर पुलिस कॉनिस्टेबल की नियुक्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित करते हुए आवश्यक संसाधन यथा-टॉर्च लाईट, मड पंप, रस्सी, ड्रेगन लाईट आदि की व्यवस्था किये जाने की बात कही।
जिला कलक्टर ने पटवारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने, आपात स्थिति से निपटने के लिए शेल्टर होम व जरूरत पड़ने पर फूड पैकेट्स के इंतजाम किये जाने की बात कही। उन्होंने डूब क्षेत्र व जल भराव की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने तथा आमजन को तेज बहाव व नदी-नालों से दूर रहने के लिए जागरूक किये जाने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को आपात स्थिति में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस व स्थानीय तैराकों की मदद लेने की बात कही। उन्होंने ई-गिरदावरी कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने सभी अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता व टीम भावना से कार्य कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, आहोर व जालोर के उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीना, उप पुलिस अधीक्षक अजीतपाल व गौतम जैन, जालोर तहसीलदार लक्ष्मी यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी व पुलिस अधिकारी जुड़े रहे।