DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

रोटरी क्लब की प्रथम क्लब असेंबली का आयोजन, अध्यक्ष पद पर संजय कुमार व सचिव पद पर जिशान अली ने ली शपथ

जालोर. रोटरी क्लब जालोर की प्रथम क्लब असेंबली शहर के होटल पार्क व्यू के कांफ्रेंस हॉल में रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के प्रांतपाल रोटेरियन मोहन पाराशर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी। क्लब अध्यक्ष संजय सुन्देशा ने स्वागत भाषण एवं विजन प्रस्तुत करते हुए इस सत्र में किए जाने वाले रोटरी के सात फोकस क्षेत्र एवं सामुदायिक सेवा कार्यो की योजना से सभी सदस्यों अवगत कराया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंडक्शन ऑफिसर असिस्टेंट गवर्नर डॉ.पवन ओझा द्वारा रोटेरियन संजय सुन्देशा को क्लब अध्यक्ष एवं सीए जिशान अली को क्लब सचिव के रूप में,साथ ही रोटरी परिवार के साथ जुड़े 10 नये सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें ‘सेवा कार्य के प्रति समर्पण’की शपथ दिलवाई गयी।डॉ.ओझा ने अपने उद्बोधन में पूरे विश्व में रोटरी के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए समझाया कि किस तरह यह संस्था सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सभी सदस्यों को स्वास्थ्य,जल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प दिलाते हुए अपने प्रयासों को और अधिक मजबूत करने के लिये आग्रह किया।

Advertisement

इस दौरान क्लब के वरिष्ठ रोटरियन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलीया द्वारा मेम्बरशिप और टीआरएफ के विभिन्न रोटरी विषयों पर अपने विचार साझा किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल मोहन पाराशर ने क्लब द्वारा किए जा रहे प्रोजैक्ट्स की सराहना करते हुए उन्होंने इस वर्ष रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अन्तर्गत शिक्षा के विशेष स्थायी प्रोजैक्ट करने के साथ साथ बीमारी रोकथाम एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से बड़े प्रोजेक्ट करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पोलियो को ख़त्म करने में सबसे बड़ा योगदान रोटरी का हैं। इस वर्ष रोटरी शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम कार्य करेगी। कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ रोटरी सदस्यों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार भी दिये गये।सचिव सीए जिशान अली ने सभी सदस्यों का आभार जताया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया।

इस अवसर पर आरसीसी अध्यक्ष नारायणलाल भट्ट,पूर्व सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत, डूंगरसिंह मंडलावत, सपना बजाज, नरेश देवड़ा, सीए नितिन सोलंकी,मंछीलाल प्रजापत, महेंद्र सोलंकी, ईश्वर प्रजापत, दिनेश सुन्देशा, अनिता पाराशर,रचना जेथलीया,शैलजा माथुर,विनीता ओझा,पायल सिद्धावत,नीरा माथुर,मंजु चौधरी,चेतना श्रीमाली रमज़ान खान,नूर मोहम्मद, डॉ.मुकेश चौधरी नवीन मेवाड़ा,शीला चौधरी,दीपक सुथार,हितेश प्रजापत,नरेंद्र माली,डॉ.प्रकाश बिश्नोई,डॉ.लोकेश मेहरवाल,पी.एल.सोनगरा,शरद अग्रवाल,अनिल सैनी समेत सदस्य मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

लड़कियों की शिक्षा के लिए उचित परिवेश की ज़रूरत

ddtnews

नंदगांव में सुरभि गोआराधना महोत्सव में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

ddtnews

शिवसेना का 11 को आयोजन, बड़ी संख्या में जुड़ेंगे नए कार्यकर्ता

ddtnews

एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ऑर्थोपेडिक सेन्टर जालौर की चिकित्सकीय टीम द्वारा एक ही दिन में दो मरीजों के कुल्हा प्रत्यारोपण का किया ऑपरेशन

ddtnews

सांसद के सवाल पर राज्यमंत्री का जवाब : सिरोही जिले में एक नया केवी खोलने के लिए मानदंडों को पूरा करने वाला कोई प्रस्ताव राजस्थान राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुआ

ddtnews

केडी एडवासं लॉ क्लोसज के महावीर सैनी ने आरजेएस में स्टेट में तीसरी रेंक हासिल की, बंधुओं ने किया अभिनंदन

ddtnews

Leave a Comment