जालोर. जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय, रेवतड़ा में छात्र-छात्राओं द्वारा हरियालो राजस्थान महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत बी.ए. द्वितीय वर्ष, अंतिम वर्ष के साथ प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने 151 पौधे लगाए।
महाविद्यालय के डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में विद्यार्थियों को पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के साथ पेड़ों के महत्व को बताने के उद्देश्य से हरियालो महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और महाविद्यालय के नवीन परिसर में सहायक आचार्य राजेश मालवीय के निर्देशन में 151 पौधे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए तथा साथ ही उनके देखभाल की शपथ ली, इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण की महत्ता बताई और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। सहायक आचार्य रविन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलवाई एवम् सहायक कर्मचारी भवानी सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थी अरुण, चेतन, किरण, शंकर, हेमा कुमारी, गुडिया, माफिया, भूपेन्द्र, पूजा, हेमलता, अमिता, चिंटू, विक्रम, बदा राम, रिंकू सहित अनेक छात्रों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेंद्रसिंह ने सबका आभार जताते हुए इस कार्यकम को विद्यार्थियों द्वारा समाज में पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ का संदेश बताया।