- मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को किया जब्त
जालोर. जिले की बिशनगढ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कतरोसन सरहद में आशाराम पुत्र उदयलाल गाडरी निवासी सवाईपुर पुलिस थाना बडलियास भीलवाड़ा व भरतकुमार पुत्र परेश्वरलाल ब्राह्मण निवासी सतो पुलिस थाना झिनझियाली जिला जैसलमेर के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध कुल 01 किलो 60 ग्राम बरामद कर अफीम तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल नम्बर आरजे 51 एसके 9836 को जब्त किया। साथ ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध धारा 8/18, 25 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियुक्तगण से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध की खरीद फरोख्त के संबध में पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहे तथा अवैध मादक पदार्थों की खरीद व बेचान के संबंध में पुलिस को सूचना दे। ताकि जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सएप्प हेल्पलाइन नम्बर 7727050726 पर दी जावे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।