DDT News
जालोरराजनीति

जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के विषय में किसान प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा के मुख्य सचेतक व आहोर विधायक के साथ मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री के समक्ष रखी अपनी मांगे

जालोर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के साथ भारतीय किसान संघ जिला शाखा-जालोर के 20 किसानों ने जालोर जिले की जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के विषय में जवाई बाँध के पानी में जालोर क्षेत्र में बहाव के लिए हक तय करवाने एवं माही नदी के पानी को सिरोही-जालोर व बाड़मेर में सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने तथा कृषि बीमा योजना की शर्तों की संशोधित कर किसानों के हित में न्यायसंगत बनाने की 3 सूत्रीय मांग लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की समस्याओं पर जवाई नदी के प्राकृतिक बहाव को बनाये रखने, माही नदी के पानी को जालोर, सिरोही व बाड़मेर के लिए उपलब्ध करवाने तथा किसानों के फसल बीमा संबंधी समस्याओं का किसानों के हित में समाधान करवाने का सहर्ष आवश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी ही इस संबंध में जलनीति पर अमल करते हुए किसानों की जल, नदी एवं फसल बीमा से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

Advertisement

इसी प्रकार किसान प्रतिनिधि मण्डल ने 22 जुलाई को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के समक्ष माही के जल को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने तथा जालोर जिले में नदियों को पुनर्जीवित करने संबंधी मांगों को रखा जिन पर जल संसाधन मंत्री ने पूर्णरूप से आश्वस्त किया।

इस दौरान पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व किसान प्रतिनिधि मण्डल में खीमसिंह, भीमसिंह, सोमाराम, भींवाराम, रतनसिंह, गणेशाराम, चेलाराम बगोड़ी, चक्रवर्ती सिंह, नरपतसिंह, जंगाराम, डूंगरसिंह आकोली, छोगाराम, बागाराम, भंवरसिंह, गणपतसिंह, जितेन्द्र कुमार जैन व हीरालाल उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

प्रकाश को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ddtnews

तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान जालोर के जिलाध्यक्ष

ddtnews

गोधाम पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य और 1100 लीटर दूध हुआ रवाना

ddtnews

एडवोकेट डॉ मीनू बेरीवाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

ddtnews

जालोर संसदीय क्षेत्र में 14.44 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

ddtnews

 मतदान केन्द्रवार बैठेगी पॉलिंग पार्टी, अंतिम प्रशिक्षण उपरांत मतदान के लिए किया जायेगा रवाना

ddtnews

Leave a Comment