- शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा जालौर का गुरु वंदन कार्यक्रम एवं संगोष्ठी संपन्न
जालोर. भारत की पुरातन वैदिक सनातन संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा का विशेष महत्व रहा है, वर्तमान में समाज और राष्ट्र के लिए गुरु शिष्य परंपरा प्रासंगिक है l उक्त विचार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालौर में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा जालौर द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम एवं संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अंबिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि भारत विश्व भर में गुरु शिष्य परंपरा के उदाहरण के रूप में जाना जाता है l भारत भूमि पर राम ,कृष्ण ,द्रोणाचार्य समर्थ गुरु रामदास, एकलव्य जैसे अनेक मनीषियों ने गुरु एवं शिष्य परंपरा का निर्माण करते हुए समाज को दिशा दी है l उन्होंने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले देश भर में सामाजिक सरोकार के साथ गुरु वंदन कार्यक्रम की वर्तमान में उपादेयता पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम की प्रारंभ में अतिथियों ने महर्षि वेदव्यास की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप जलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया l
मुख्य अतिथि शैतानसिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में वर्तमान स्थिति में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शिक्षकों के मध्य योजक के रूप में मंच प्रदान करने वाला एकमात्र वृहद संगठन है जो ‘इदम राष्ट्राय’ के महान ध्येय को केन्द्र में रखकर स्वाभिमानी, अनुशासित, संगठित व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर कार्यरत है और राष्ट्रीय दृष्टिकोण एवं राष्ट्रवादी सोच वाले मनीषियों द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलते हुए शिक्षा जगत में ध्वजवाहक की भूमिका में हैं।
वरिष्ठ कार्यकर्ता पृथ्वीराज शर्मा ने टीचर, शिक्षक, आचार्य और गुरु का भेद बताते हुए गुरु के महत्व के बारे में बताते हुए देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें तथा गुरु गरिमा के देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें’…… काव्य गीत के माध्यम से शिक्षकों के कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी l कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बोहरा ने इस बार हुई सदस्यता सदस्यता अभियान की प्रगति से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाते धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उप शाखा मंत्री खुशवंत नाग ने किया l
इस अवसर पर माया कुमारी, नाथाराम भाटी, ललित दवे, इंदर सिंह राजपुरोहित ,नरेश बामनिया, कल्पेश बोहरा ,सुरेश शर्मा, राजू दान राव ,राजेश रावल, जयप्रकाश पनिया, बसंत ओझा, गोपालचंद ,बालकृष्ण व्यास ,हितेश दवे एवं सुरेंद्र गर्ग सहित शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे l