DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

रेवत में होगा पीर गंगानाथ महाराज का सातवाँ चातुर्मास, भव्य शोभायात्रा के साथ 26 को करेंगे प्रस्थान

जालोर. जालोर शहर के भैरूनाथ अखाड़े के महंत पीर गंगानाथ महाराज का सातवां चातुर्मास रेवत गांव में सम्पन्न होगा। महंत 26 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 8 बजे तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े से भव्य शोभायात्रा के साथ रेवत पहुंचेंगे। पीर गंगानाथ महाराज रेवत गांव में स्थित अमरनाथ मंदिर में सातवॉ चातुर्मास करेंगे।

सिरे मंदिर चातुर्मास सेवा समिति के व्यवस्थापक पारसमल परमार ने बताया कि 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे भैरूनाथ अखाड़े से गाजे बाजे के साथ पीर गंगानाथ महाराज चातुर्मास के लिए अपने भक्तों की उपस्थिति में शोभायात्रा के साथ रवाना होंगे। शोभायात्रा से पूर्व पीर गंगानाथ महाराज भैरूनाथ अखाड़े में पूजा अर्चना कर भक्तों को आशीर्वाद देकर जन कल्याण की भावना को लेकर रेवत गांव स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। शोभायात्रा में हाथी , घोडे, बैंड बाजो व ढोल ढमाको के साथ भक्तिमय स्वर लहरिया के बीच हजारो भक्तजन की उपस्थिति के साथ महंत के जयकारो के साथ महिला संगीत मंडल भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाएंगे। शोभायात्रा भैरूनाथ अखाडे से रवाना होकर हरिदेव जोशी सर्किल,हॉस्पिटल चौराहा, भीनमाल रोड होते हुए रेवत गांव पहुंचेगी। पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास को लेकर भक्तो में उत्साह देखा जा रहा है। चातुर्मास की शोभायात्रा में सभी सनातन धर्म प्रेमी, विभिन्न संस्था, संगठनो व शहर के समस्त गणमान्य एवं व्यापारी अपने प्रतिष्ठान मंगल कर शोभायात्रा में अपनी उपस्थित दर्ज करवाएंगे। वहीं शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों व भक्तजनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य वरघोडे का स्वागत किया जायेगा।

Advertisement
चातुर्मास में रेवत गाँववासियों का रहेगा सहयोग

पीर गंगानाथ महाराज के रेवत गांव में सातवे चातुर्मास के लिए ग्राम वासियों द्वारा आग्रह करने पर पीर गंगानाथ महाराज ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए ग्राम वासियों की भावना के अनुरूप महंत ने चातुर्मास की स्वीकृति दी थी। रेवत गांव के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक आयोजन होगे। पीर गंगानाथ महाराज 26 जुलाई से 15 सितम्बर तक रेवत गांव के अमरनाथ मंदिर में चातुर्मास कर भक्ति में लीन रहेंगे।

पीर गंगानाथ महाराज का जीवन परिचय

पीर गंगानाथ महाराज ने अपना पहला चातुर्मास 2014 में बैरठ गांव में सम्पन्न किया। इसके बाद 2016 में रेवतडा तथा इसके बाद लगातार चार चातुर्मास सिरे मंदिर धाम पर सम्पन्न हुए। पीर गंगानाथ महाराज ब्रह्म्लीन पीर शांतिनाथ महाराज के शिष्य है। पीर गंगानाथ महाराज के बचपन में ही भक्ति में लगन होने से सवंत 2038 कार्तिक सुदी पंचमी सोमवार 2 नवम्बर 1981 को पीर शांतिनाथ महाराज ने दीक्षा ग्रहण करवाई। पीर गंगानाथ महाराज का जन्म रानीवाडा तहसील के दांतवाडा गांव में सवंत 2016 मार्ग शीर्ष सुदी नवमी सोमवार 9 नवम्बर 1959 को हुआ। पीर गंगानाथ महाराज के जन्म के बाद उनके माता रकमो देवी एवं पिता नगाराम ने उनका नाम कालूराम रखा। पीर गंगानाथ महाराज बचपन में ही पीर शांतिनाथ महाराज के चरणों में अपनी आस्था रखते थे। तथा उनका प्रारम्भ से भक्ति व धार्मिक कार्यो में रूचि होने से उन्होंने सवंत 2038 वैशाख सुदी तेरस सोमवार 17 मई 1981 को सिरे मंदिर पहुंचे। गुरू पीर शांतिनाथ महाराज की प्रेरणा से पीर गंगानाथ महाराज ने जिले के कई मंदिरो व गौशालाओं का जीर्णोद्वार व निर्माण करवाया। पीर शांतिनाथ महाराज के देवलोकगमन होने के बाद सवंत 2069 आसोज सुदी बीज बुधवार 17 अक्टूबर 2012 को भैरूनाथ अखाडे का पीठाधीश्वर की गादी पर आसीन हुए। पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में सिरे मंदिर धाम पर महारूद्र यज्ञ का एतिहासिक भव्य आयोजन भी करवाया गया।

Advertisement

Related posts

बीके राजयोग में ब्रह्मा बाबा का 55वां स्मृति दिवस मनाया

ddtnews

सोलंकी बने राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष

ddtnews

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत कल एक दिवसीय जालौर दौरे पर आएंगे

ddtnews

चतुर्विध संघ के साथ राजदरबार में मेरु महोत्सव मनाया

ddtnews

मधुवन होटल का हुआ भव्य शुभारंभ

ddtnews

ऊँची कूद में सिमरन कंवर व लम्बी कूद में नीतू देवासी ने पहला स्थान हासिल किया

ddtnews

Leave a Comment