जालोर. फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर करीब बीस लाख रुपए हड़पने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के मुताबिक 11 जुलाई को सरकारी कर्मचारी प्यारी पत्नी अरविन्द विश्नोई खिलेरी उम्र 37 साल पेशा सरकारी नोकरी निवासी लक्ष्मीनगर मीरपुरा रोड भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल ने एक रिपोर्ट कि कि उसकी फेसबुक पर जून 2022 को सचिन अतुलकर आईपीएस नामक व्यक्ति द्वारा उसे अपना मित्र बनाने हेतु रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसे उसने स्वीकार किया। जिसके पश्चात सचिन अतुलकर नामक व्यक्ति से नियमित रूप से फेसबुक व वाट्सअप पर चैटिंग होती रहती थी, तथा फोन पर भी बात होती रहती थी, इसी तरह उसके पति के फेसबुक, वाट्सअप चेटिंग व फोन पर बात होती रहती थी। इसी बातचीत के दौरान उसने अपनी निजी आवश्यकता बताकर रुपयों की मांग कर सरकारी सेवा आईपीएस में होने का विश्वास दिलाकर ऑनलाइन 19 लाख 20 हजार रूपये जरिये ऑनलाईन फोन पे व ई-मित्र से उसके बताये मोबाईल व खाता नम्बरों में किया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बैंक रिकॉर्ड के आधार पर किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर उक्त घटना में शरीक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तकनीकी व बैंक रिकॉर्ड से मुख्य अभियुक्त के संबन्ध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर अभियुक्त उमरावखान को सूरत (गुजरात) से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया। जिस पर आरोपी उमरावखान पुत्र जबरूखान मुसलमान निवासी मुडतरा सिली पुलिस थाना रामसीन हाल मॉर्डन टाउन पुजंम प्लाजा सूरत गुजरात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ व रुपए के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।