जालोर. जिले के भीनमाल के निकटवर्ती पुनासा गांव के 132 केवी जीएसएस के आगे चक्का जाम कर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि पुनासा, वाड़ा भाडवी, फागोतरा,सारीयाणा, जोगाऊ, थोबाऊ, नोहरा, काबा खेड़ा, चारणियो कि ढ़ाणी वियो का गोलिया सहित कई गांवों में अघोषित बिजली अत्यधिक कटौती की जा रही है।
जिसको लेकर एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम कर रास्ता रोककर एवं टायर जलाकर तथा किसान रोड पर सो गये एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों के विरोध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया तथा दोपहर 3 बजे भीनमाल तहसीलदार शैतानसिंह मौके पर आया और किसानों को समझाने की कोशिश पर किसान नहीं माने और विरोध प्रदर्शन करते रहे शाम चार बजे भीनमाल अधिशाषी अभियंता भरतसिंह देवड़ा एवं भीनमाल पुलिस हैंड कांस्टेबल बाबुलाल मय जाब्ता मौके पर आये और किसानों को समझाने कि कोशिश और किसान प्रति मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं भीनमाल अधिशाषी अभियंता भरतसिंह ने मौके पर एसई से मौके पर बात कर मांगे मान ली तथा अघोषित बिजली कटौती नहीं करने का भरोसा दिलाया।
पुनासा में रिक्त पद को भरा जायेगा एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि अगर एक सप्ताह अगर हमारी मांगे में सुधार नहीं हुआ तो भीनमाल उपखंड कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
इस अवसर पर युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका,किसान नेता हरिराम खिलेरी, जगदीश गोदारा, राजपालसिंह,आसुराम मण्डा,नैनाराम खिलेरी,भागीरथ जाणी,लादुराम सियाग, गणपतसिंह, कांतिलाल दर्जी, मानाराम पालड़िया,रमेश भील, रमेश मण्डा, जगदीश, सहित कई किसान भाई मौजूद थे।