जालोर. पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने जालोर के सांसद लुम्बाराम चौधरी को सलाह देते हुए कहा कि सांचौर में झूठ की मशीन खूब है, उनसे जरा बचकर रहना, क्योंकि वो अब वापस पार्टी में मिलकर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। वे शुक्रवार को सांचौर में लुम्बाराम के विजय होने पर भाजपा के शुभकामना कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झूठ की मशीन भ्रष्टाचार करते करते अब फंस गए है, नगरपालिका ने 6 पटटे खारिज किये हैं, उनमें दो पट्टे उन झूठ की मशीन के भी है, नए पट्टे खारिज होने की भी आशंका है, इसे देखते हुए दोनों झूठ की मशीन अब आपस में झगड़ भी चुके हैं। देवजी पटेल ने विधानसभा में विधायक जीवाराम चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि वो विधानसभा में केवल कील ठोकने की बात बताने ही गए थे क्या, देवजी ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता व जन के काम होंगे वो हम रुकने नहीं देंगे।
जिन्होंने पांच साल पार्टी के साथ गद्दारी की है, पार्टी पर लात मारी है उनके साथ पार्टी ऐसा ही व्यवहार करेगी। और अगर पार्टी को छोड़कर कोई अन्य चर्चा हुई तो जनता के लिए सबसे पहले वो विद्रोह करेंगे। देवजी ने कहा कि दोनों ठेके लेने की होड़ में पड़े हुए है, और जो भाजपा का कार्यकर्ता है वो जनता के काम में लगा हुआ है। कार्यक्रम में लुम्बाराम चौधरी, नारायणसिंह देवल, श्रवणसिंह राव, वनेसिंह गोहिल, नरपतसिंह अरणाय, गणपतसिंह, हनुमानराम भादू, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे।
देवजी बोले- भजनलाल की सरकार पूरे काम करेगी
पूर्व सांसद देवजी पटेल बोले कि भजनलाल की भाजपा सरकार सांचौर की जनता के लिए बिना भेदभाव काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि वो भी काम के प्रति लापरवाह न बने। आपको बता दें कि देवजी पटेल जिस पर तंज कस रहे थे उनका नाम विधायक जीवाराम चौधरी और दानाराम चौधरी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत की थी, दोनों ने जेडी ग्रुप बनाकर देवजी पटेल को हरा दिया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में जीवाराम व दानाराम के बीच किसी मामले को लेकर आपसी दूरियां बढ़ती जा रही है। इस कारण अब देवजी ने भी तंज कसने शुरू कर दिए हैं।