DDT News
जालोर

दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य, यूआईडीएआई की वेबसाइट से 14 सितम्बर 2024 निःशुल्क अपडेट करे

जालोर. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं, उन्हें इनको अपडेट करवाना अनिवार्य होगा। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अब आधार कार्ड को निःशुल्क अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। यह तीसरा मौका है जब सरकार ने इसमें बदलाव किया है। जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। यह सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर निःशुल्क है और पहले की तरह अधिकृत आधार केंद्रों पर इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा। यूआईडीएआई निवासियों को अपने जनसांख्यिकीय विवरणों को फिर से मान्य करने के लिए पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण (पीओआई / पीओए) दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, खासकर यदि आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं हुआ। इससे बेहतर सेवा वितरण में मदद मिलेगी और प्रमाणीकरण की सफलता दर में वृद्धि होगी। आधार निःशुल्क अपडेट हेतु अपने आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar-uidai- gov-in/ पर लॉग इन कर सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा, ‘दस्तावेज़ अपडेट’ पर क्लिक करना होगा और निवासी का मौजूदा विवरण प्रदर्शित किया जाएगा। आधार धारक को विवरण सत्यापित करने की आवश्यकता है, यदि सही पाया जाता है, तो अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन में, निवासी को ड्रॉपडाउन सूची से पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज़ को चुनना होगा और अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए उनकी प्रतियाँ अपलोड करनी होंगी। अपडेट किए गए और स्वीकार्य पीओए और पीओआई दस्तावेज़ों की सूची यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सम्बन्ध अधिक जानकारी हेतु यूआईडीएआई के टोल फ्री नम्बर 1947 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Related posts

पहले कांग्रेस में चमचागिरी पर हुई बहसबाजी, फिर डीआरओ पटेल बोले – जिसने काम किया है, उसे जरूर मौका मिलेगा

ddtnews

पेंशन योजनाओं के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-संभागीय आयुक्त

ddtnews

नारणावास में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान व शिक्षकों का हुआ वंदन

ddtnews

राइजिंग राजस्थान के तहत यूके में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से सीएम ने किया संवाद

ddtnews

आपका इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायी, आने वाली पीढ़ी को सीख मिलेगी-महेंद्रसिंह तंवर

ddtnews

जालोर में नाममात्र की पीजी कॉलेज, विज्ञान संकाय के एक भी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री की व्यवस्था नहीं

ddtnews

Leave a Comment