DDT News
जालोर

जालोर में रात को जमकर बरसे बादल, जवाई का गेज बढ़ा रहा चिंता

जालोर. जालोर-सांचौर जिले में रात को कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई तो कुछ पर कम पानी गिरा। जालोर जिला मुख्यालय पर बुधवार तड़के 3 से 5 बजे के बीच रुक रुकर अच्छी बारिश हुई। वहीं सांचौर में भी अच्छी बारिश के समाचार मिल रहे हैं। इससे पहले देर रात बादलों की गड़गड़ाहट सुनकर डिस्कॉम ने कई इलाकों में बिजली गुल कर दी, जिससे उमस से लोग रात में परेशान रहे। बाद में हुई बारिश ने कुछ राहत दी। जालोर जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई मंगलवार को सुबह 8 बजे से लेकर 17 जुलाई बुधवार सुबह आठ बजे तक जालोर में 27 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार आहोर में 45 एमएम, सायला में 18 एमएम, भीनमाल में 11 एमएम, जसवंतपुरा में 13, भाद्राजून में 2 एमएम, बागोड़ा में 46, रानीवाड़ा में 54, चितलवाना में 42 तथा सांचौर में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

अब तक रानीवाड़ा में सर्वाधिक

इस सीजन की बारिश की बात की जाए तो दोनों जिलों के रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जालोर में 63 एमएम, आहोर में 130, सायला में 59, भीनमाल में 61, जसवंतपुरा में 67, भाद्राजून में 99, बागोड़ा में 61, रानीवाड़ा में 139, चितलवाना में 85 तथा सांचौर में 102 एमएम बारिश हो चुकी है। देरी से हुई बारिश से किसानों में चिंता भी है।

Advertisement
जवाई का गेज काफी नीचे

इस सीजन में बारिश कम होने से जवाई बांध का गेज अभी बढ़ा नहीं है। जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई सुबह 8 बजे तक जवाई बांध में 14.95 फिट तक पानी था। इसके अलावा जालोर जिले के बांधों में भी पानी की ज्यादा आवक नहीं हुई है।

Advertisement

Related posts

चलो पंचायत और डोर टू डोर कैंपेन का आगाज मंगलवार को

ddtnews

जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

ddtnews

भीनमाल के भूपेंद्र हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया बच्चेदानी में 5 किलो गांठ का सफल ऑपरेशन

ddtnews

हरियाली तीज पर नारणावास क्षेत्र में किया पौधरोपण

ddtnews

जालोर एमसीएच अस्पताल में हुआ विश्राम घर का लोकार्पण

ddtnews

शहीद दिवस पर गांधी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

ddtnews

Leave a Comment