जालोर. जालोर-सांचौर जिले में रात को कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई तो कुछ पर कम पानी गिरा। जालोर जिला मुख्यालय पर बुधवार तड़के 3 से 5 बजे के बीच रुक रुकर अच्छी बारिश हुई। वहीं सांचौर में भी अच्छी बारिश के समाचार मिल रहे हैं। इससे पहले देर रात बादलों की गड़गड़ाहट सुनकर डिस्कॉम ने कई इलाकों में बिजली गुल कर दी, जिससे उमस से लोग रात में परेशान रहे। बाद में हुई बारिश ने कुछ राहत दी। जालोर जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई मंगलवार को सुबह 8 बजे से लेकर 17 जुलाई बुधवार सुबह आठ बजे तक जालोर में 27 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार आहोर में 45 एमएम, सायला में 18 एमएम, भीनमाल में 11 एमएम, जसवंतपुरा में 13, भाद्राजून में 2 एमएम, बागोड़ा में 46, रानीवाड़ा में 54, चितलवाना में 42 तथा सांचौर में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
अब तक रानीवाड़ा में सर्वाधिक
इस सीजन की बारिश की बात की जाए तो दोनों जिलों के रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जालोर में 63 एमएम, आहोर में 130, सायला में 59, भीनमाल में 61, जसवंतपुरा में 67, भाद्राजून में 99, बागोड़ा में 61, रानीवाड़ा में 139, चितलवाना में 85 तथा सांचौर में 102 एमएम बारिश हो चुकी है। देरी से हुई बारिश से किसानों में चिंता भी है।
जवाई का गेज काफी नीचे
इस सीजन में बारिश कम होने से जवाई बांध का गेज अभी बढ़ा नहीं है। जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई सुबह 8 बजे तक जवाई बांध में 14.95 फिट तक पानी था। इसके अलावा जालोर जिले के बांधों में भी पानी की ज्यादा आवक नहीं हुई है।