DDT News
जालोरराजनीति

जिले बनाने में गत सरकार ने खामी रखी है, उसकी समीक्षा कर रहे है- उपमुख्यमंत्री बैरवा

  • जालोर जिले के एक दिवसीय निजी दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री बैरवा

जालोर. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को सांचोर जिले के बागोड़ा कस्बे के पास स्थित बगोटी गांव में एक निजी विवाह समारोह में शिरकत की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पूछे गए सवाल पर कहा कि अब हम लोगों से राय ले रहे हैं, साथ ही पिछली सरकार ने आनन फानन में जिले बना दिए उसकी भी हम समीक्षा कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जिले बनाने में कई खामी रखी है, उसकी भी हम समीक्षा कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए बिना सही तथ्यों के आनन फानन में जिलों की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि भाजपा सरकार ने हाल में जिलों की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसके अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा है। कमेटी जिलों को लेकर समीक्षा कर रही है।

बागोड़ा में लोगों ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा

बागोड़ा आए उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा को बागोड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर जालोर जिले में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि बागोड़ा के लोग लंबे समय से जालोर जिले में ही रखने की मांग कर रहे है। साथ ही कई बार धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। गौरतलब है कि जालोर जिले में से साँचोर को अलग जिला बनाने पर बागोड़ा को सांचोर में शामिल कर दिया था, जिसके बाद से बागोड़ा के लोग धरना प्रदर्शन कर जालोर में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, बालाराम मूढ़, पुखराज चौधरी, ठाकराराम बांता सहित आयोजक परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नून हवाई पट्टी पर उप मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से प्लेन द्वारा रवाना होकर नून हवाई पट्टी पहुँचे, जहाँ उन्हें पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नून हवाई पट्टी पर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, भूपेंद्र देवासी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

Advertisement

Related posts

एपीसी ने किया नया नारणावास स्कूल का निरीक्षण, दिए निर्देश

ddtnews

राधा कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ हवन यज्ञ

ddtnews

साधु आत्महत्या प्रकरण : दूसरे दिन शाम को आश्रम परिसर में दी गई समाधि, कांग्रेस पार्टी का तीन सदस्यीय दल करेगा मामले की जांच

ddtnews

सायला में अमित शाह बोले- गर्ग को जीता दो, भाजपा सरकार बनते ही गुजरात की तर्ज पर जवाई नदी को पुनर्जीवित कर देंगे

ddtnews

जालोर में खनिज की खोज को लेकर खुदाई करने में जुटी जीएसआई

ddtnews

क्षत्रियकुण्ड नगरी में प्रभु का जन्मकल्याणक एवं 56 दिक्कुमारी महोत्सव मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न

ddtnews

Leave a Comment