DDT News
जालोर

जालोर के 7468 जनों को डोर स्टेप राशन डिलीवरी पहुंचा रही सरकार

जालोर .राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनूठी पहल से अब 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग व बुजुर्ग उपभोक्ताओं के द्वार पर राशन पहुँच रहा है। यह व्यवस्था उनके मुरझाए चेहरों पर मुस्कान ला रही है तथा वास्तविक धरातल पर राज्य सरकार का जन कल्याण का ध्येय साकार हो रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की नवीन पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अथवा निशक्त है और जो राशन की दुकान से राशन लेकर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए डोर-स्टेप राशन डिलीवरी की शुरुआत की गई है, जिसके तहत अब राशन डीलर स्वयं ऐसे पात्र लाभार्थियों के घर जाकर खाद्यान्न वितरण करेंगे।

Advertisement

जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों को राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं है। राशन डीलर खुद डोर-स्टेप पर राशन डिलीवरी कर रहे हैं। जिले में राशन डीलर्स द्वारा सोमवार को पात्र दिव्यांग लाभार्थियों के घर-घर जाकर जुलाई माह का खाद्यान्न वितरित किया गया। अपने घर पर राशन पाकर बुजुर्ग व दिव्यांगजनों ने राज्य सरकार की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए कुल 7468 पात्र लाभार्थी हैं। योजना के तहत जिले को 5 हजार बैग आवंटित हुए हैं, जिनकी 1 जुलाई से निरन्तर पात्र लाभार्थियों को डोर-स्टेप डिलीवरी की जा रही हैं तथा अब तक लगभग 2945 लाभार्थियों को बैग वितरित किए जा चुके हैं।

Advertisement

Related posts

जिला कलक्टर ने जालोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

जालोर नागरिक बैंक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया अभिनंदन

ddtnews

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी की 105 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

जीवन की ताजगी के लिए पौधरोपण अवश्य करें – डीएफओ भाटी

ddtnews

आबूरोड : हवाई पट्टी पर शीघ्र ही शुरू होगी नियमित उड़ान

ddtnews

लू-तापघात से बचाव में सावधानी रखें और सुरक्षित रहें

ddtnews

Leave a Comment