जालोर. बागरा के निकटवर्ती देलदरी गांव में दो दिनों पहले गांव के सिरोसी माता मंदिर में हुई चोरी कि घटना को लेकर रविवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने देलदरी पहुंच कर ग्रामीणों से चोरी की घटना का जायजा लिया। उनके साथ मौके पर पहुंची बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने मौका मुआयना कर मंदिर में व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की जानकारी लेकर पुलिस जांच शुरू की। घटना का जायजा लेने के बाद विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने थानाधिकारी बागरा को बताया कि इस चोरी कि घटना का जल्दी से जल्दी पर्दाफाश किया जाए। पुलिस ने इस घटना को लेकर अलग अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की है। अलग अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस के हाथ में कोई अहम सुराग नहीं लगा है। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के अध्यक्ष जवानमल सुथार, मीडिया प्रभारी एवं शक्ति केन्द्र संयोजक बगसिंह राजपुरोहित, महेंद्रसिंह राजपुत, ईश्वर सिंह,श्रवणसिंह,जगदीश सुथार,भुताराम देवासी सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।
देलदरी में चोरी के मामले को लेकर आहोर विधायक ने लिया घटना का जायजा
Advertisement