DDT News
जालोर

मोहन पाराशर बने रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, हीराराम ने दिया तोहफा- वतन रिसोर्ट में आने वाले रोटेरियन को देंगे 20 फीसदी डिस्काउंट

जालोर. रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार शाम को बिशनगढ़ की वतन रिसोर्ट में विधिवत आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान वतन रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक हीराराम चौधरी ने भी रोटरी के कार्यों को देखते हुए तोहफा दिया है, उन्होंने घोषणा की कि वतन रिसोर्ट में आने वाले हर रोटेरियन को 20 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। क्लब पदाधिकारियों ने इस पर उनका आभार जताया।

ससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत महिला रोटेरियन समूह द्वारा ईशवंदना एवं फोर वे टेस्ट पठन के साथ हुई। पूर्व अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने स्वागत भाषण देते हुए वर्ष 2023-2024 में क्लब द्वारा गत वर्ष प्रत्येक रविवार को सेवा दिवस मनाते हुए किए गए 52 कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि इंस्टालेशन ऑफिसर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3060 के पीडीजी एकेएस रोटेरियन आशीष अजमेरा, पीडीजी अशोक मंगल, आईपीडीजी मेहूल राठौड़, डीजीई निगम चौधरी, डीजीएन नैमिश रवानी समेत गुजरात राजस्थान प्रान्त के लगभग 300 सदस्यों ने शिरकत की। इंस्टालेशन ऑफिसर पीडीजी एकेएस रोटेरियन आशीष अजमेरा द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर को पूरी डिस्ट्रिक्ट टीम, सहायक प्रांतपालो सहित शपथ दिलायी गई।

Advertisement
पूरे डिस्ट्रिक्ट में चलाएंगे मेगा प्रोजेक्ट्स

पदग्रहण के पश्चात उत्तर गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के प्रांत 3055 के नवनियुक्त जिला प्रांतपाल मोहन पाराशर ने अपने वर्ष 2024-25 का विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह रोटरी अंतरराष्ट्रीय की अगले वर्ष की अध्यक्ष स्टेफानी ओर्चीड के विज़न के अनुसार इस वर्ष की थीम’द मैजिक ऑफ रोटरी’ को लेकर इस वर्ष उनका फोकस विश्व शांति,पर्यावरण,शिक्षा एवं बीमारी रोकथाम के साथ मेम्बरशिप ग्रोथ और रोटरी फाउंडेशन पर विशेष कार्य करते हुए डिस्ट्रिक्ट को रोटरी इंटरनेशनल और विश्व भर में नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें मैजिक दिखाना हैं,उन लोगों को जो स्वास्थ्य के मामले में कमजोर हैं। उन बच्चों में ,जो पढ़ाई में पीछे हैं। साथ ही उन कामों को लेकर ,जिससे हमारा देश सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा इस वर्ष विश्व शांति,पर्यावरण,बीमारी रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता अभियान और नये मेगा प्रोजेक्ट पूरे डिस्ट्रिक्ट में चलाये जाएँगे। रोटरी द्वारा पोलियो उन्मूलन के बाद एडल्ट लिटरेसी डेवलपमेंट के लिए आरआईएलएम द्वारा रोटरी क्लब और सीएसआर समर्थन के माध्यम से देश भर में स्कूलों में और पर्यावरण के बड़े प्रोजैक्ट्स किए जाएँगे ।उन्होंने बताया रोटेरियन विविधता, समानता, समावेश के साथ मानव सेवा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोटरी एक पूर्ण रूप से मानव सेवा को समर्पित संगठन हैं जो विश्व में पर्यावरण, समुदाय सेवा और शांति के क्षेत्र में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका में कार्य कर रहा है।

Advertisement
आओ रोटरी का जादू फैलाएं

मुख्य अतिथि पीडीजी आशीष अजमेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘आइए हम सभी एक साथ हाथ थामें और दुनिया में आशा पैदा करने के बाद में रोटरी का जादू फैलाएं’। यही रोटरी का जादू है और उन्होंने सदस्यों से जीवन बचाने में संगठन की शक्ति को पहचानने और उसे बढ़ाने का आह्वान किया।

संजय सुंदेशा बने जालोर रोटरी क्लब के अध्यक्ष

साथ ही संजय कुमार सुंदेशा को क्लब अध्यक्ष पद पर और कैलाश सुथार को सचिव सहित बोर्ड मेंबर्स को शपथ दिलायी गई। शपथग्रहण समारोह के दौरान 10 नये सदस्यों ने रोटरी क्लब जालोर की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष संजय कुमार और कार्यकारिणी को बधाई देते हुए मानव हितार्थ रोटरी का महत्त्व बताया। इस दौरान समुदाय सेवा में सालभर विशिष्ट सेवायें प्रदान करने वाले सदस्यों को बेस्ट रोटेरियन के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार जताया।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन पूर्विश पटेल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं और क्लब से पधारे पदाधिकारी सहित रोटरी क्लब से वरिष्ठ रोटेरियन नन्दकिशोर जेथलिया ,कानाराम परमार , ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष राजू चौधरी, प्रेमाराम जाखड़, रमेश जैन,राजेंद्र प्रजापत, शरद अग्रवाल, पूर्व सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत, रामेश्वर गोयल, पुरुषोत्तम पोमल, डूंगरसिंह मण्डलावत, उत्तम गहलोत, डॉ.लोकेश मेहरवाल, डॉ.प्रकाश बिश्नोई, डॉ.मदनसिंह, अनिल त्रिवेदी, मंछीलाल प्रजापत, नितिन सोलंकी , मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित, नरेश देवड़ा, नूर मोहम्मद, रमजान खान, कैलाश सुथार, सीए जीशान अली, महिला सदस्य अनीता पाराशर, कमला परमार, रचना जैथलिया, सपना बजाज, मंजु चौधरी, नीरा माथुर, विनीता ओझा, पायल सिद्धावत, चेतना श्रीमाली, दीपक सुथार, हितेश प्रजापत, कृष्णा अरोड़ा, दुर्गेश सुथार, सहित प्रांत आरआईडी 3055 के विभिन्न जोन से सहायक प्रांतपाल, विभिन्न क्लबो से पधारे अध्यक्ष, सचिव , सदस्यगण सहित जालोर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

चैंपियन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, विजय जुलूस निकालकर की हौसला अफजाई

ddtnews

हरियाली तीज पर नारणावास क्षेत्र में किया पौधरोपण

ddtnews

जालोर में श्री कृष्णा मारुति में नेक्सा फेस्टिवल सीजन की धूम

ddtnews

खिलाड़ियों के सम्मान में निकाला विजय जुलूस : चित्राक्ष ने जीता दूसरा स्वर्ण, आदित्य सिंह व हिमानी ने जीता कांस्य

ddtnews

प्रवीण चौहान अभिभाषक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

ddtnews

हनुमानराम बने घांची समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष

ddtnews

Leave a Comment