- नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत मिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट
जालोर .नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा राष्ट्रीय स्तर से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। एनक्युएएस के सभी मापदंड को पूर्ण करते हुए पीएचसी पूनासा जिले की प्रथम ग्रामीण पीएचसी के रूप में प्रमाणित हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कलक्टर पूजा पार्थ के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरणसिंह के नेतृत्व में जिला क्वालिटी टीम द्वारा पूनासा पीएचसी के प्रत्येक मापदंड को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयास कर व्यापक तैयारियां की गई थी, जिसके फलस्वरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा प्रत्येक मापदंड को पूर्ण करते हुए 88.74 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत जिले की प्रथम ग्रामीण पीएचसी के रूप में प्रमाणित हुई है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीनमाल डॉ. दिनेश विश्नोई एवं जिला क्वालिटी टीम में नर्सिंग ऑफिसर शिवकुमार तथा मादाराम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा के प्रमाणिकरण के सबंध में ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर नियमित समन्वय स्थापित कर पीएचसी में जो कमियां थी, उनको पूर्ण किया। जिसमें पुनासा चिकित्साधिकारी एवं समस्त स्टाफ का काफी सहयोग रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर दल द्वारा 29 व 30 अप्रेल 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का असेसमेंट किया गया था। अससेमेंट के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के 6 मापदंड का निरीक्षण किया गया था, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासनिक कार्यों का निरीक्षण कर स्कोरिंग की गई थी। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा ने 88.74 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का सर्टिफिकेशन हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग में उत्साह है साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो को क्वालिटी एश्योरेंस में सर्टिफाईड करने का प्रयास किया जाएगा।