DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सात दिवसीय शिविर में चुंबकीय थैरेपी से होगी स्वास्थ्य की जांच

जालोर. रोटरी सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत रोटरी क्लब जालोर, रोटरैक्ट क्लब ऑफ जालोर युवा एवं सीनियर सिटीजन फोरम के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय शिविर एक्यूप्रेशर, सूजोक, वाइब्रेशन, चुंबकीय थेरेपी शिविर दिनाँक 12 जुलाई से 18 जुलाई तक शिवाजी नगर जालोर स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में डॉ.सत्यनारायण और डॉ.जूई चौधरी के निर्देशन में चलाया जायेगा।

शिविर में पुराना सरदर्द, साईटिका, आँख, कान,गले रोग,लम्बाई बढ़ाना,घुटनों का दर्द,मोटापा,ब्लड प्रेशर,शुगर,गैस,कब्ज,सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द,जोड़ो दर्द,लकवा पैरालायसिस,मस्सा,बवासीर,मानसिक तनाव,डिप्रेशन,हाथ पैरों में झुनझुनी होना आदि रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर, सूजोक, वाइब्रेशन, चुंबकीयथेरेपी से किया जायेगा। साथ ही रोटरी क्लब जालोर और मैरिंगों सिम्स हॉस्पिटल अहमदाबाद के तत्वावधान में डॉ.उर्मिल शाह के निर्देशन में विशेषज्ञों द्वारा दिनांक 14 जुलाई को एक निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा।जिसमें हृदय रोग,मस्तिष्क रोग,यूरोलॉजिस्ट,मोटापे संबंधित फिजिशियन,क्रेनियो फेशियल सर्जन की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श सेवाएँ प्रदान की जायेगी।दोनों कैम्प में परामर्श हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक रहेगा। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने आमजन से शिविर का लाभ लेने की अपील की।

Advertisement

पोस्टर विमोचन के दौरान रोटरी अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ,रोटरी सचिव संजय कुमार,सह सचिव विनीता ओझा, रोटरैक्ट क्लब जालोर अध्यक्षा चेतना श्रीमाली,सचिव डॉ.नवीन ओझा,समेत रोटरी सदस्य एवं सीनियर सिटीजन फोरम जालोर जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार दवे, रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार,वरिष्ठ रोटेरियन पुरुषोत्तम पोमल,सीए जिशान अली,नागरिक बैंक उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे,भगाराम सुथार,देवेंद्र नाग,रामजीवन चौधरी,नारायणलाल भट्ट,बी.एल.सुथार,समेत वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

बाबा ध्वजा लगाकर तस्करी, भाद्राजून पुलिस ने पौने पांच क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर एक को किया गिरफ्तार

ddtnews

मणिपुर घटना को लेकर जालोर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ddtnews

सामाजिक सरोकार की अभिनव पहल है ’’वस्त्र अर्पित’’ अभियान 👕 – जिला न्यायाधीश

ddtnews

नर्स दिवस से पहले शुरू हुआ नर्सेज सप्ताह, होगी कई प्रतियोगिताएं

ddtnews

नारणावास पीईईओ क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों की बैठक में नामांकन बढ़ाने व पौधरोपण पर हुई चर्चा

ddtnews

कोटा का मेडिकल कॉलेज कोविड फ्री: दो साल बाद मेडिकल कॉलेज में एक भी मरीज नहीं, एहतियात के तौर पर एक महीना चालू रखा जाएगा वार्ड

Admin

Leave a Comment