जालोर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भामाशाह परिवार के द्वारा बोटियावास सरकारी विद्यालय में भारत विकास परिषद् की प्रेरणा से अपनी बहन मधुकंवर सोलंकी की स्मृति में भाई बिशनसिंह सोलंकी व ईश्वर सिंह सोलंकी के द्वारा बच्चों के लिए ठण्डे पानी का वाॅटर कुलर भेंट किया गया तथा साथ में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष पौधरोपण अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित द्वारा उद्बोधन में वृक्षारोपण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस बार 50°c गर्मी में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया भविष्य में ऐसी गर्मी की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात की तथा सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम की चर्चा की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा, आहोर चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, आहोर पंचायत समिति सदस्य बंशीसिंह चौहान, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार रमेश कुमार राजपुरोहित, भारत विकास परिषद जिला सह-संयोजक मदनसिंह बालोत, भाविप अध्यक्ष धर्मेश सुथार, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, अशोक सिंह मांगलिया, सुर्यपाल सिंह मांगलिया, जेठुसिंह मांगलिया, रिखबेश सुथार, हिम्मताराम मेघवाल, नरपतसिंह पंवार, प्रितम सिंह पटवारी, परबत सिंह राजावत, भरतसिंह, किशन प्रजापत, रमेश टेलर, महेंद्र राकावत, सुरज सिंह सोलंकी सहित आहोर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भामाशाह ने वाटर कूलर भेंट कर लगवाए पौधे
Advertisement