- हीराराम जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते बायतु विधायक ने गहलोत पर साधा निशाना
जालोर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की लोकसभा चुनाव में हुई हार का जितना चटकारा भाजपा नहीं ले रही है, उनसे कहीं ज्यादा कांग्रेसी नेता ले रहे है।
इसी के तहत रविवार को सायला पँचायत समिति के डाबली गांव में स्व. हीराराम जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बायतु विधायक व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि जालोरवासियों ने हमारी धुरंधर हवाई जहाज को नहीं चलने दिया। मंच पर बैठे सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि राजनीति बड़ी निराली चीज है, चौथी बार देवजी की गाड़ी जीवाराम जी ने सांचौर में दबा ली, यह मिनखों कि माया है, लोग साथ रहते है तो पार्टियां धरी रहती है। हरीश चौधरी ने कहा कि हमारा वाला हवाई जहाज नहीं चल पाया, जीवाराम जी और आपने नहीं चलने दिया। मजबूती और धुरंधर सब चीजें एक तरफ रह गई, हम हार गए। हमारी अटकलें हार गई। साधारण व्यक्ति जीत कर दिल्ली चले गए, कोई कमी हममें रह गई। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि पार्टी में एक नाम की माला जपना ठीक नहीं है चाहे बीजेपी में हो या कांग्रेस में, हालांकि बीजेपी को लेकर तो उन्होंने किसी नाम की चर्चा नहीं की, लेकिन कांग्रेस में कहा पिछले कुछ समय पहले एक नाम अशोक गहलोत.. अशोक गहलोत के ही नारे लगाए जाते थे। उन्होंने कहा कि ये पंचायतें बाड़मेर में मिलाने की आपकी मंशा थी, लेकिन कौन आड़े आये आपको पता है। चौधरी ने कहा कि खातेदारी का अधिकार 1954 को मिला, जमीन का मालिकाना हक मिला, किसान की बात आने पर हर कोई नारे लगाता है, लेकिन व्यवस्था की खेती खत्म हो रही है। ओबीसी के अंदर 21 फीसदी आरक्षण प्रावधान है, लेकिन लाभ नहीं मिल रहा, उसमें भी विवाद है यह विवाद कौन करता है, उनका मकसद क्या है, जालोर में भी ऐसे लोग है, चाहे मेरी पार्टी के ही है। एक जाति पर ज्यादा लाभ लेने का आरोप लगा रहे है, आपस में जहर फैलाया जा रहा है। हिंदुस्तान में एक भी जाति नहीं है, जो आरक्षण से वंचित है। आर्थिक रूप से पिछड़े हर व्यक्ति को आरक्षण मिलता है।
मेहरानगढ़ रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होना हम पर कलंक
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि हाल ही में हाथरस हादसा हुआ, ऐसा ही हादसा 2008 में जोधपुर के मेहरानगढ़ में हुआ। जिसमें 216 लोगों की जान चली गई थी, लेकिन मेहरानगढ़ हादसे की जांच दबी हुई है। हम सब लोग मौन चुप है, क्योंकि सभी को पार्टियों के भीतर रहना है, एमएलए बनना है। जस्टिस चौपड़ा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं हुई, इससे बड़ा हम पर कोई कलंक नहीं होगा। हरीश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश पूनिया पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने ही हमसे ज्यादा पूनिया को पटका।