DDT News
जालोरराजनीति

हीराराम की मूर्ति नौजवानों के लिए प्रेरणादायी, कार्यकर्ता हो तो इनके जैसा – डॉ सतीश पूनिया

  • डाबली में भाजपा के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम

जालोर. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हीराराम जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम रविवार को डाबली ग्राम पंचायत मुख्यालय के पास आयोजित हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई कार्यकर्ताओं को नजदीक से देखा है, स्व. हीराराम जाखड़ में जो ऊर्जा थी वो बहुत कम लोगों में होती है वो किसी की शिकायत लेकर कभी नहीं आए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज और देश के लिए जीते हैं।

वास्तव में उनका नाम ही हीरा नहीं था बल्कि काम भी हीरा था। पूनिया ने कहा कि हीराराम की मूर्ति गांव व युवाओं के लिए एक प्रेरणा होगी। वो उनके साथ छात्र नेता, युवा मोर्चा व मुख्य संगठन तीनों भूमिका में साथ रहे, पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ता हो तो हीराराम जैसा हो। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हीराराम पार्टी के लिए एक जागरूक कार्यकर्ता थे। आज वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूँ कि उनकी कमी नहीं खलने दूंगा। जालोर विधायक ने इस अवसर पर ओपन जिम खोलने की बात कही, वहीं अपने मद से बजट की भी घोषणा की।

Advertisement

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हीराराम अल्प समय में दुनिया से चले गए, लेकिन उसमें भी बहुत कुछ कर गए उनकी मूर्ति हमेशा प्रेरणा देगी। कार्यक्रम को बायतु विधायक हरीश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जाखड़ हमेशा अपने जीवन में सामाजिक कार्यक्रम में सक्रिय रहे, इसलिए आज उन्हें याद किया जा रहा है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, सांसद जालोर सिरोही लुम्बाराम चौधरी, साँचोर विधायक जीवाराम, पुराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान जगरामपूरी महाराज, भाजपा नेता सांवलाराम देवासी, बालाराम चौधरी, मंगलसिंह सिराणा, पूर्व प्रधान राम प्रकाश, सरपंच डाबली हनुमानाराम धेडु, ठाकराराम बांता, हरिराम माचरा, कथा वाचक प्रेम बाइसा, राजेन्द्र कड़वासरा, किरताराम माचरा समेत साधु व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

दीक्षा अंगीकार के बाद पहली बार प्रवेश पर परिवारजनों ने केसर-कुमकुम से करवाए पगलिया

ddtnews

जिला कलक्टर ने जालोर में जनसुनवाई कर समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

केन्द्रीय विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ddtnews

सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन कर खुशाल जीवन मांगा

ddtnews

भाजपा नगर मंडल ने बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन

ddtnews

बेटे को सांसद बनाने के प्रयास में जुटे गहलोत को बड़ा झटका, जालोर में बाहरी का विरोध करने वाले लालसिंह बने बसपा के उम्मीदवार

ddtnews

Leave a Comment