जालोर. नारणावास पंचायत क्षेत्र नारणावास , नया नाणावास व धवला के किसानों ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन देकर वर्ष 2023 में किसानों के खेतों में खरीफ फसल मूंग मोठ, ग्वार, बाजार की फसल खराब होने पर फसल बीमा दिलवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि किसानों ने अपने खेत में बुवाई की थी, इन सभी फसलों का नारणावास ग्राम सोसायटी कोऑपरेटिव व एसबीआई बैंक व अन्य बैंकों के माध्यम से फसल का बीमा करवाया था। बीमा कंपनियों में साल में दो बार बीमा करवाते हैं। खरीफ व रबी फसल का लेकिन फसल खराब होने के बाद भी बीमा क्लेम आज दिन तक नहीं मिला है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। बीते वर्षों में किसानों की फसल खराब हुई थी इसके लिए प्रार्थना पत्र के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन के जरिए अवगत भी कराया था बीमा कंपनी के द्वारा खराबी का सर्वे भी करवाया था, लेकिन आज दिन तक मुआवजा किसानों को नहीं मिला है रबी फसल 2024 में देसी जीरा ईसबगोल अरंडी बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ था उसकी सूचना हम किसानों ने जिला प्रशासन को दी थी फिर भी फसलों का बीमा अभी तक किसानों के खाते में नहीं आया । वर्ष 2023 और 2024 खरीफ और रबी फसल का बीमा क्लेम किसानों को अभी तक नहीं मिला है। किसानों ने मांग की है की कंपनी को पाबंद करके फसल खराबे का क्लेम दिलवाने की मांग की है।
इस अवसर पर जोग सिंह नारणावास, जय सिंह नारणावास , खुशाल सिंह धवला , हीर सिंह नारणावास, शम्भू सिंह , गजे सिंह , मंगल सिंह , शांतिलाल , उक सिंह , महेंद्र सिंह नया नारणावास आदि मौजूद थे