DDT News
जालोर

उद्यमियों की समस्या के समाधान व नये उद्योगों की स्थापना के संबंध में दिया गया मार्गदर्शन

जालोर. जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के संयुक्त तत्वावधान में जालोर जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने व उद्यमियों की समस्याओं का निवारण कर उन्हें उचित मागदर्शन प्रदान करने के लिए बुधवार को भीनमाल रोड जालोर पर स्थित इकाई कार्यालय, रीको औ़द्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण जालोर में उद्योग प्रोत्साहन कैम्प का आयोजन हुआ।

कैम्प में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जिले में नवीन उद्योगों को प्रोत्साहन, उद्योगों को लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों को नये उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उद्यमियों को सभी प्रकार की सहायता सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय अधिकारियां को निर्देश दिए। रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एससी गर्ग ने जालोर जिले में पूर्व में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र एवं नये स्थापित किये जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी।

Advertisement

कैप में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लीड बैंक प्रबंधक रमेश कुमार ने बैंकों द्वारा उद्योगों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कैंप में उद्यमियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिस पर उन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी, आरएसएलडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, ग्रेनाइट एसोसिएशन के सदस्य व भीनमाल एसोसिएशन अध्यक्ष जोगाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

पूरी क्षमता से भर गया जवाई बांध, कुछ हिस्सा पानी अब नदी छोड़ने की मांग

ddtnews

ब्रह्माकुमारीज बहनों ने जालोर जेल में 48 बंदियों को राखी बांधकर सन्मार्ग पर चलने का दिया सन्देश

ddtnews

गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन का हुआ आयोजन

ddtnews

खेतों एवं रहवासीय जगह से गेट, फाटकों को चुराने के मामले में 2 गिरफ्तार

ddtnews

पल्स पोलियो अभियान में जालोर रोटेरियन ने निभाई महत्ती भूमिका

ddtnews

एनएच-68 पर सांचौर शहर में एलिवेटेड रोड का निमार्ण करवाने के लिए सांसद पटेल ने मंत्री से की मुलाकात

ddtnews

Leave a Comment