जालोर. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने मंगलवार को सायला पंचायत समिति में विभिन्न स्थानों पर महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्यों, वृक्षारोपण कार्यों, अमृत सरोवर, चारागाह विकास कार्य, नाड़ी पुनरूद्धार कार्य, श्री अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र रेवतड़ा का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने मंगलवार को आलासन, रेवतड़ा व तड़वा ग्राम पंचायत में स्थित गोचर भूमि पर चल रहे गड्ढे खुदाई व वृक्षारोपण कार्य, चारागाह विकास कार्य व नाड़ी पुनरूद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत आलासन स्थित लाखेटिया तालाब पर किये जा रहे अमृत सरोवर कार्य का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नॉर्म्स के अनुरूप गड्ढे खुदवाने व मानसून आने पर लक्ष्यानुरूप वृक्षारोपण कार्य कर कच्ची-पक्की बाड़ का ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय तड़वा, आलासन व रेवतड़ा में नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य किये जाने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने बाकरा रोड़ स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र के अवलोकन के दौरान संचालक को मैन्यु के अनुरूप समय पर भोजन उपलब्ध करवाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के सहायक अभियंता कुलवंत कालमा साथ रहे।