- पॉम ऑयल से घी बनाने की आशंका के संदेह पर 289 किलो घी व 133 किलो पॉम ऑयल सीज
जालोर. खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल जालोर द्वारा मेड़ा ऊपरला में कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सोमवार दोपहर पश्चात को सारणेश्वर मिल्क डेयरी फार्म मेड़ा ऊपरला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अवलोकन किया गया एवम् भैंस का दूध, खुला घी, मिल्क क्रीम तथा पॉम ऑयल के जांच हेतु 5 नमूने लिए गए। साथ ही डेयरी पर पॉम ऑयल के 9 डिब्बे पाए जाने एवं पॉम ऑयल से घी बनाने की संधिग्ता की आशंका पर 289 किलो घी एवं 133 किलो पॉम ऑयल को मौके पर ही सीज किया गया। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाएं गए है, जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।